रैयत-विस्थापित आन्दोलन खतियान आन्दोलन की तरल विकराल रूप लेगा-इमाम
प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में धनघरी बस्ती व अन्य गांवों के रैयतों ने 25 अक्टूबर को बोकारो ग्रामीण रैयत अधिकार मोर्चा के बैनर तले विशाल रैली व सामूहिक पुतला दहन इस्पात नगर स्टेशन के समीप मोड़ में किया गया। रैली व् पुतला दहन में शामिल सैकड़ो महिला व् बच्चों में जिला प्रशासन, रेलवे प्रशासन बीकेएससी और भू माफियाओं के खिलाफ काफी ùआक्रोश दिखा।
जानकारी के अनुसार सुबह ग्यारह बजे धनघरी बस्ती से जुलूस की शक्ल में सैकड़ो विस्थापित महिला-पुरुष रहिवासी बस्ती से चल कर इस्पात नगर स्टेशन चौक पहुंच कर धनबाद सांसद, बोकारो विधायक, जिला प्रशासन, रेल प्रशासन, भू माफिया, जमीन दलाल और अन्य 5 छूट भैया झोला छाप नेताओं का महिलाओं व बच्चों ने यह कहते हुए पुतला दहन किया कि हमें रेल प्रशासन व जिला प्रशासन (District Administration) द्वारा अतिक्रमण घोषित कर निर्ममता पूर्वक बुलडोजर चलाकर घरों को तोड़ दिया गया।
उन दलालों के खिलाफ भी यह पुतला दहन किया गया। कहा गया कि अगर राज्य की सरकार हमारी मांगों (भूमि अर्जन अधिनियम 2013) को गंभीरतापूर्वक जल्द से जल्द नहीं लिया तो आंदोलन गंभीर रूप लेगा। यह आंदोलन जन आंदोलन में बदल जाएगा, जिसका जिम्मेवार प्रशासन होगा।
इस अवसर पर नेतृत्व कर रहे आन्दोलनकारी सफी इमाम ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार अविलंब संज्ञान ले वर्ना खतियान आन्दोलन की तरह यह आंदोलन भी विकराल रूप लेगा। इस अवसर पर आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में स्थानीय महिला, पुरुष व बच्चे हजारों की संख्या में शामिल हुए।
201 total views, 1 views today