एस. पी. सक्सेना/बोकारो। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुरे बोकारो जिला में लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल के गांधीनगर तथा जिला मुख्यालय से सटे चास स्थित सोलागिडीह छठ तालाब के समीप छठ व्रतियों तथा श्रद्धालुओं का सैलाब दिखा। जहां श्रद्धा और भक्ति भाव से बीते 19 नवंबर को अस्ताचलगामी तथा 20 नवंबर को उदियमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया।
जानकारी के अनुसार छठ महापर्व के अवसर पर बोकारो जिला के हद में चास स्थित सोलागिडीह छठ तालाब, रामनगर तालाब, भोजपुर कॉलोनी, गुजरात कॉलोनी, कुंवर सिंह कॉलोनी के समीप गरगा नदी तट, बोकारो के विभिन्न सेक्टरों, दुग्दा, चंद्रपुरा, भंडारिदह, कारिपानी, मकोली, कुर्मीडीह, बालिडीह, जैनामोड़, अंगवाली, तांतरी, पिछरी, फुसरो हिंदुस्तान पुल, करगली गेट, सुभाषनगर, कुरपनिया, आदि।
गांधीनगर, जरिडीह बाजार, जारंगडीह दामोदर नदी तट, बोकारो थर्मल कोनार नदी तट, कथारा रेलवे कॉलोनी दामोदर नदी तट, बोकारो थर्मल लोहा पुल कोनार नदी तट, स्वांग, पिपराडीह, आईएल कोनार नदी तट, होसिर बोकारो नदी तट सहित साड़म, ललपनिया, तेनुघाट, पेटरवार, कसमार, दान्तु, मधुकरपुर, बगदा, कसमार, नावाडीह आदि क्षेत्रों के ग्रामीण हलकों में स्थित नदी, जोरिया तथा तालाबों में हर साल की भांति इस साल भी धूमधाम से छठ पूजा मनाया गया।
रहिवासी छठव्रती अस्ताचलगामी तथा उदियमान भगवान भास्कर को श्रद्धापूर्वक अर्घ्य देकर पूजा का विधिवत समापन किया। यहां व्रतियों व श्रद्धालुओं के साथ महिला, पुरुष, युवक, युवतियां, बच्चे, बच्चियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सभी छठ घाटों पर श्रद्धालु जुटे। गाजे बाजे के साथ हर्षोल्लास के साथ छठ पर्व मनाया गया। उदियमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ घाट से लौटने के क्रम में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
ज्ञात हो कि, छठ महापर्व के चौथे दिन कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर मनाया जाता है। महिलाएं तथा पुरुष छठव्रती दूध और जल से सूर्य भगवान को अर्घ्य देतें हैं। इस मौके बड़ी संख्या में महिला पुरुष के साथ-साथ छठ घाटों पर हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे।
193 total views, 1 views today