एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के विभिन्न जगहों पर 21 अगस्त को समर्थकों ने घूम-घूम कर बंद कराया।
जानकारी के अनुसार भारत बंद को सफल बनाने को लेकर बंद समर्थक सुबह से ही सड़क पर उतरे। कथारा मुख्य चौक पर छोटन राम, अमरजीत कुमार, विश्वनाथ रविदास, सागर राम, महेश राम, नरेश राम, बालेश्वर रविदास सहित भीम आर्मी सह अंबेडकर विचार मंच के द्वारा कथारा, जारंगडीह कोलियरी, बोकारो थर्मल के विभिन्न जगहों पर घूम घूम कर सभी दुकान, वाहन बंद कराया गया।
जानकारी के अनुसार बाजार बंद असर रहा। बाजार में बंद समर्थकों का कहना था कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में क्रिमी लेयर तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की कोटा के अंदर कोटा के खिलाफ भारत बंदी किया गया है। इस अवसर पर बंद समर्थकों ने जमकर केन्द्र सरकार के विरुद्ध नारे लगाये।
इस बंदी के दौरान कथारा चौक में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक पंकज भारद्वाज, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति के निर्देशानुसार ओपी के सहायक अवर निरीक्षक के एन पाठक के नेतृत्व में प्रशासन की कडी चौकसी बरती गयी। समर्थक बोकारो थर्मल, कथारा, जारंगडीह कोलियरी के अलावे पूरे बेरमो प्रखंड पर बंद कराते हुये केन्द्र सरकार के विरुद्ध नारे लगाये।
बंद समर्थकों की मांग है कि उन्हें आश्वासन नही शत प्रतिशत आरक्षण लागू करो। आरक्षण को नौवीं अनूसूचि में शामिल करो। आरक्षण में क्रिमी लेयर नही चलेगा। आरक्षण में वर्गीकरण नहीं चलेगा। क्रिमी लेयर असंवैधानिक है, अनुचित है अन्याय है। आरक्षण एक हथियार है, लोकतंत्र का आधार है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला रद करो।
इस अवसर पर बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, पीएसआई मनोज कुमार सिंह,व ए एस आई पंकज भारद्वाज, कथारा ओपी के के एन पाठक दलबल के साथ शामिल थे।
68 total views, 1 views today