शिक्षाविद डॉ प्रभाकर ने गरीब बच्चों को शिक्षा का पाठ पढ़ाया


एस.पी.सक्सेना/बोकारो। गुमला नगर सेक्टर बारह ई बोकारो स्टील सिटी (Bokaro steel city)  में 7 फरवरी को बाल अधिकार सरंक्षण जागरूकता अभियान कार्यक्रम के निदेशक सह शिक्षाविद डॉ प्रभाकर कुमार ने स्थानीय गरीब बच्चों के बीच जाकर शिक्षा का पाठ पढ़ाया। इस अवसर पर उन्हें रॉयल पब्लिक स्कूल बोकारो के प्राचार्य सह निदेशक आर प्रसाद, एजुकेशनल इंस्टिट्यूट बोकारो के मुकेश कुमार का भरपूर सहयोग मिला।
मौके पर डॉ प्रभाकर ने बाल अधिकारों बाल कानूनों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिले में बच्चों के सहायतार्थ हितधारक हैं। जिनमें न्यायपीठ बाल कल्याण समिति ( CWC / बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट) किशोर न्याय बोर्ड ( JJB ), विशेष किशोर पुलिस इकाई ( SJPU ), एकीकृत बाल सरंक्षण स्कीम् ( ICPS ) – जिला स्तर पर जिला बाल सरंक्षण इकाई (DCPU), गांव स्तर पर ग्राम बाल सरंक्षण इकाई ( VLCPC ) जिनमें ANM, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, विद्यालय प्रबंधन समिति आदि। निदेशक द्वारा चाइल्ड लाइन, समेकित बाल सरंक्षण स्कीम – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, उज्ज्वला – अवैध व्यापार को नियंत्रित करने हेतु, राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना (NCLP) आदि के बारे में सविस्तार जानकारी दी गयी।
उन्होंने कहा कि बोकारो जिले में बच्चों के सरंक्षण व संवर्द्धन हेतु हितधारकों की महती भूमिका है जो बच्चे के अधिकारों के सरंक्षण मे अपनी भूमिका के निर्वहन में बाल हितैषी समाज निर्माण में सभी हितधारकों का अहम योगदान है। बच्चे से संबंधित जितनी मुद्दे हैं यह संबंधित हितधारकों के माध्यम से सुरक्षित है। सुरक्षित बचपन, सुरक्षित भारत। इन्ही संकल्पनाओं को मूर्त अभिव्यक्ति और हितधारकों का प्रयास आवश्यक है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से बच्चों के साथ साथ अभिभावकों, माता पिता को जिले में मिलने वाली सुविधाओं व किन माध्यमो से उन्हें सुरक्षित सरंक्षण दी जाती है सविस्तार जानकारी उपलब्ध करवाई गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार ( DLSA ) कैसे बच्चे के लिये सुविधा प्रदान करते हैं, सुरक्षा अधिकारों की रक्षा में कैसे बच्चों की सहायता मे खड़े रहते हैं उक्त तमाम जानकारी अभिभावकों को उपलब्ध कराया गया। बताया गया कि बच्चों को संकट कालीन सहायतार्थ हेतू चाइल्ड लाईन मोबाइल नंबर 1098 से बच्चों को काफी सहायता मिलता है। मौके पर उपस्थित बच्चों में मास्क वितरण किया गया। साथ हीं प्रतियोगिता करवा कर जरूरत की चीजें जिनमें स्टेशनरी सामग्री – कॉपी, कलम, पेंसिल, पाठ्य पुस्तकों, रबर, कटर आदि का वितरण किया गया। चॉकलेट देकर बच्चों मे आशा व विश्वास जगाया गया। अभियान में युवा शक्तियों की भी सहभागिता रही। जिसमें अभिषेक आनंद, कॄष्ण कांत तिवारी, इंद्रजीत कुमार आदि विद्यार्थियों का सराहनीय सहयोग रहा।

 303 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *