धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के ब्लॉक कैंपस में स्थित कौशल विकास सेंटर एवं जमुआ प्रखंड में संचालित सेंटर के संयुक्त छात्र छात्राओं को इटखोरी मंदिर, तमासिन जलप्रपात आदि जगहों पर शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
भ्रमण के दौरान सभी छात्र छात्राओं को पहले इटखोरी मंदिर ले जाया गया जहां सभी छात्रों ने मंदिर में पूजा अर्चना किया। उसके बाद सभी विद्यार्थी इटखोरी मंदिर होते हुए तमासिन जलप्रपात पहुंचे। सभी विद्यार्थियों ने इटखोरी मंदिर एवं तमासिन जलप्रपात का आनंद उठाया।
सेंटर के संचालक तौसीफ आलम ने बताया कि सभी छात्र छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण करना चाहिए, जिससे बच्चों का मानसिक, सामाजिक तथा सकारात्मक सोच से मानसिक विकास करने में काफी मदद मिलती है।
उन्होंने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण पर जाने से वातावरण में शिक्षा का एक अलग ही सकारात्मक सोच उत्पन्न होती है। उन्होंने बताया कि बच्चों को इटखोरी मंदिर में पूजा अर्चना करवाया गया, उसके बाद तमासिन जलप्रपात ले जाया गया।
शैक्षणिक भ्रमण में मुख्य रूप से सेंटर संचालक तौसीफ आलम, ट्रेनर रशमीता प्रधान, राम कुमार, चंदन सिंह, रंजन, मोहन लाल, निमेष कुमार सहित अन्य छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण शामिल थे।
214 total views, 1 views today