विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। वैदिक मंत्रोंचार के साथ डीएवी स्वांग पब्लिक स्कूल में 22 जुलाई को शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग में शिक्षा-शपथ सप्ताह उत्सव का आयोजन 22 से 28 जुलाई तक किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य सीबीएसई विद्यालयों में पठन पठान कार्य को अधिक सुचारू एवं सुगम बनाना है।
इस दौरान कई विषयों पर गतिविधियां कराई जाएंगी। जिनमें टीचिंग लर्निंग मैटेरियल दिवस, फाउंडेशनल लिट्रेसी एंड न्यूमेरेसी दिवस, खेल दिवस, कल्चरल दिवस, स्किल दिवस, डिजिटल दिवस, इको क्लब दिवस और कम्यूनिटी इन्वॉल्वमेंट दिवस शामिल हैं।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्सव का शुभारंभ वैदिक मंत्रोचारण के साथ किया गया। विद्यालय की प्राचार्या डी. बनर्जी ने कहा कि अध्ययन-अध्यापन में बेहतर परिणाम पाने के लिए ऐसे कार्यक्रम आवश्यक है।
कार्यक्रम की सफलता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक पूर्ण समर्पण के साथ प्रयासरत हैं। मौके पर बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
107 total views, 1 views today