शिक्षा मंत्री ने किया भंडारीदह विशु घाटी सड़क निर्माण का शिलान्यास

एक साल 23 दिन बाद अपने गृह क्षेत्र में लौटे शिक्षा मंत्री

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। चंद्रपुरा प्रखंड के हद में अलारगो के लूपसाडीह स्थित मैदान में 21 अक्टूबर को झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) ने तीन करोड़ 48 लाख की लागत से चंद्रपुरा प्रखंड (Chandrapura Block) के भंडारीदह रेलवे क्रासिंग से अलारगो पानी टंकी तक विशु घाटी सड़क निर्माण एवं नावाडीह प्रखंड के चीरूडीह में आइटीआई भवन निर्माण का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर मंत्री महतो ने कहा कि इस सड़क के निर्माण हो जाने से विशुघाटी पहाड़ी पर आवागमन सुगम होगा। वे एक साल 23 दिन बाद अपने क्षेत्र में लौटे हैं। उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण जिला खनीज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) मद से किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री हेलीकॉप्टर से यहां निर्धारित समय पर आये। उन्हें देखने के लिए कार्यकर्ताओं व समर्थकों का हुजूम लग गया। मौके पर बोकारो के उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, प्रखंड सह अंचलाधिकारी चंद्रपुरा के अलावे झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, सचिव जयनारायण महतो, यदु महतो, तारमी मुखिया नकुल महतो, आदि।

मुखिया भुनेश्वर महतो, चन्द्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष सुभाष चंद महतो, राजकिशोर पूरी, अनिल महतो, सुखदेव महतो, बालमुकुंद महतो, सुनील टुडू, सोनाराम हेम्ब्रम, गणेश प्रसाद महतो, धनेश्वर सिंह आदि मौजूद थे।

 699 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *