शिक्षा मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर बिजली महोत्सव का किया शुभारंभ

सरकार अपने संकल्प के साथ घरों में रौशनी पहुंचा रही है-मंत्री

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। देशभर में बिजली को लेकर चलाई जा रही जागरूकता अभियान को लेकर बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में बोकारो थर्मल स्थित स्टेशन क्लब में 27 जुलाई को बिजली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उक्त महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता तथा उत्पाद एवं मध निषेध मंत्री जगरनाथ महतो एवं जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, बेरमो प्रखंड अध्यक्षा गिरजा देवी, बोकारो थर्मल के परियोजना प्रधान सुशांत सन्नीग्रही ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय बोकारो थर्मल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आयोजित उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम के दौरान मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि इस बिजली महोत्सव का महत्व इस रूप मे देखा जायेगा की सरकार सभी घरों को रौशनी देने के संकल्प को पुरा करने की दिशा मे आगे बढ़ रही है।

हालांकि कुछ घरों एवं गांवो मे बिजली पहुँचाने मे विलंब हुआ है, पर बहुत जल्द बिजली समस्या को दूर कर लिया जायेगा। मंत्री ने कहा कि इस प्रकर के बिजली महोत्सव ग्रामीण इलाकों मे होती तो जागरूकता और भी बढ़ती।

मंत्री महतो ने कहा कि आज देश में बिजली महोत्सव कार्यक्रम किया जा रहा है जो बढ़िया है। बावजूद इसके बिजली व्यवस्था मे सुधार आवश्यक है। इस दिशा मे सरकार कार्य कर रही है। कुछ गावों का जिक्र करते हुए कहा की कई ऐसे गांव हैं जहां बिजली की पहुँच नहीं हो पा रही है। इस समस्या को अविलम्ब दूर कर लिया जायेगा।

मंत्री ने कहा कि बोकारो थर्मल प्लांट (Bokaro Thermal Plant) आज जिस जमीन पर बनी है, उसके विस्थापितों को बिजली समस्या नहीं हो, प्रबंधन इसपर कार्य करे। बिजली की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने कहा कि सामान्य रूप से बिजली नहीं मिलने के कारण बच्चे अच्छे से पढ़ाई भी नहीं कर पाते हैं।

आज इस मंच से खासकर डीवीसी अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों से वे कहना चाहते हैं कि गांव में जहां आज भी बिजली की समस्या है, वहां जा कर अपने स्तर से देखें। जो बिजली की समस्या है उसे दूर करें। बिजली की जो भी उचित दर है वह लिया जाय।

उपस्थित डीवीसी अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी व मीडिया कर्मियों से मंत्री ने आग्रह किया कि बीच-बीच में समय निकालकर स्कूलों में पहुँच पठन-पाठन की स्थिति की जानकारी लें। उक्त स्कूलों में बच्चों को शिक्षा देने का गौरवपूर्ण कार्य करें, ताकि बच्चे जो देश के भविष्य है काबिल इंसान बन सके।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि टेकलाल चौधरी, लोकेश्वर महतो, उप प्रमुख बिनोद कुमार साहू, जिप सदस्या फुलमति देवी, सहजादी बानो, मदन मोहन अग्रवाल, नुनूचंद महतो, खिरोधर महतो, मुखिया बीएन महतो, कामेश्वर महतो, बबलू सिंह, ललीता देवी, सुखमति देवी, कविता कुमारी, चंद्रदेव घांसी, कैटरीना हांसदा, चंदना मिश्रा, हरदीप कुमार, सांसद प्रतिनिधि दीपू अग्रवाल, अख्तर अंसारी, रेवतलाल महतो, सुनील महतो, मंजूर आलम, अनिता देवी, योद्घा महतो, एसडी।

प्यारेलाल महतो, बालेश्वर यादव, दशरथ महतो सहित डीवीसी बीटीपीएस के निदेशक सीएसआर अशोक कुमार तिवारी, थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश कुमार चौहान, सीटीपीएस के प्रोजेक्ट हेड अजय कुमार दत्ता, डीजीएम नीरज सिन्हा, देवनील कर्ण, डीएन शर्मा आदि उपस्थित थे।

 221 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *