प्रहरी संवाददाता/मुंबई। शनिवार को कुर्ला पूर्व स्थित नेहरूनगर में मनपा द्वारा संचालित मुंबई पब्लिक स्कूल (एम पी एस) स्कूल के नए भवन का उद्घघाटन महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के लोकप्रिय विधायक मंगेश कुडालकर द्वारा आयोजित उद्घघाटन समारोह में पूर्व विधायक तुकाराम काते, उपनेता श्रीमती कला शिंदे, एम. विभाग प्रमुख श्रीमती शालिनी सुर्वे सहित अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे।
गौरतलब है कि फिर से एमपीएस के नए भवन में छात्रों के आने से रौनक लौटेगी। जर्जर हो चुके मनपा के स्कूल को तोड़ कर फिर से नई इमारत का निर्माण किया गया है। करीब आधा दर्जन भाषाओं में संचालित मनपा के इस स्कूल में फिर से बच्चों की चहल पहल दिखाई देगी। क्योंकि नई इमारत के साथ -साथ नए फ्लेवर और नए कलेवर में मनपा के मुंबई पब्लिक स्कूल के नए भवन का उद्घघाटन महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर के हाथों संपन्न हुआ।
इसकी तैयारी विभागाध्यक्ष एवं विधायक कुडालकर द्वारा करीब एक सप्ताह से किया जा रहा था। उद्घघाटन समारोह में पूर्व विधायक तुकाराम काते, उपनेता श्रीमती कला शिंदे, एम. विभाग प्रमुख श्रीमती शालिनी सुर्वे सहित अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे।
226 total views, 1 views today