फिरोज आलम/जोनामोड़ (बोकारो)। नगर निगम चुनाव की घोषणा अभी बाकी है। तमाम प्रत्याशी अभी से ही चुनाव की तैयारियों में लग गए है।
झारखंड की राजधानी रांची में पहले पत्रकार रह चुकी गौरी रानी 20 नवंबर को अपने बोकारो स्थित आवास पर प्रेस वार्ता कर चास मेयर प्रत्याशी उम्मीदवार के रूप में चुनाव में खड़े होने की घोषणा की। उन्होंने कहा की उनके लिए चास नया नहीं है।
भले हीं वे राजनीति में नई है, लेकिन वह अपने भाई निवर्तमान मेयर भोलू पासवान के अधूरे कार्यो को पूरा करेंगी। उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों को बतौर पत्रकार उठाती रहीं है, अब चुनाव मैदान में है तो उन सब काम को पूरा करने का समय आ गया
आगे उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें आशीर्वाद देती है तो वह चास में शिक्षा व्यवस्था के साथ साथ बिजली और पानी की समस्याओं को दूर करेंगी। इस अवसर पर पूर्व मेयर भोलू पासवान सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
183 total views, 1 views today