राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। श्रीशिव स्वास्थ्य एवं शिक्षा सेवा ट्रस्ट की ओर से बीते 2 जनवरी को बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड ऊपरघाट के उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटकीकुड़ी (पलामू) में समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही नववर्ष के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों के बीच वनभोज का भी आयोजन किया गया।
यहां आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए संस्था के सचिव सह संस्थापक भुनेश्वर नायक ने कहा कि हर वर्ष उनकी संस्था सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के गरीब बच्चों के बीच नए साल में वनभोज आयोजित करती है। साथ ही शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाते हुए गरीब बच्चों के बीच निःशुल्क पाठ्य सामग्री का वितरण भी करती है, ताकि गरीब बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैल सके।
संस्था के मीडिया प्रभारी जोधन नायक ने कहा कि हमारी संस्था ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के शिक्षा के प्रति जागरूक करने और जरूरतमंद के बीच समय-समय पर कंबल और बच्चों के बीच पुस्तक वितरण किया जाता है। कहा कि संस्था को ग्रामीण स्कूली बच्चों को वनभोज देकर काफी आनंद मिलती है। लेकिन इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में विकास जरूरी है।
पंचायत समिति सदस्य पार्वती देवी ने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय तेली महासंगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की और पलामू पंचायत के छोटकीकुड़ी जैसे आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों को विकास पर ध्यान देने की अपील की।
पंसस पति गोविंद किस्कू और आशुतोष कुमार सिंहा ने ग्रामीणों से अपने बच्चों को शिक्षा पर ध्यान देने का आग्रह किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया। मौके पर छोटकीकुड़ी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार किस्कू, नव प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार महतो, शिक्षक रीतलाल महतो, धनेश्वर प्रसाद महतो, मुन्ना बेसरा के अलावा सुदामा साहू, शंभू गुप्ता, राजेश कुमार सिंह, जेएलकेएम के खगेंद्र महतो यदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
39 total views, 1 views today