धनबाद में ईडी का ऐक्शन, बीसीसीएल के पूर्व जीएम समेत 8 पर केस दर्ज

प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। बीसीसीएल धनबाद के कुइया ओपन कास्ट प्रोजेक्ट में हुए 22.16 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तत्कालीन जीएम फूल कुमार दुबे समेत आठ पर मनी लाउंड्रिंग का केस दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार ईडी ने साल का दूसरा केस भी धनबाद जिले से ही जुड़े मामले में किया है। इस फर्जीवाड़े को लेकर सीबीआई धनबाद शाखा ने जनवरी 2019 में केस दर्ज किया था। ईडी ने छह साल बाद मनी लाउंड्रिंग मामले में केस दर्ज किया है। आरोप है कि वित्तीय वर्ष 2015-18 की अवधि के दौरान बीसीसीएल के बड़े अधिकारियों ने माप पुस्तकों, रिकॉर्ड और बिलों में गलत प्रविष्टि दर्ज कर 35 लाख 30 हजार 769 क्यूबिक मीटर तक ओवरबर्डन (ओबी) का अधिक निष्कासन दिखाया है।

इससे बीसीसीएल को 22.16 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। आरोप है कि बीसीसीएल अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग कर मेसर्स एटी लिब्रा बीपीएल(जेवी) धनबाद को लाभ पहुंचाने के लिए उसके पक्ष में काम किया था। इस घोटाले का खुलासा सीएमपीडीआई रांची के अधिकारियों, कोल इंडिया लिमिटेड-बीबीसीएल धनबाद के सतर्कता विभाग के अधिकारियों की एक टीम की संयुक्त औचक निरीक्षण के दौरान हुआ था।

ईडी ने मनी लाउंड्रिंग मामले में बीसीसीएल धनबाद के बस्ताकोला क्षेत्र के तत्कालीन महाप्रबंधक फूल कुमार दुबे, अपर महाप्रबंधक अरविंद कुमार झा, तत्कालीन क्षेत्रीय सर्वेक्षण अधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह, कुइया ओपन कास्ट परियोजना के तत्कालीन परियोजना पदाधिकारी विष्णु कांत झा, तत्कालीन कोलियरी प्रबंधक निमाई चंद्र घोष, तत्कालीन कोलियरी प्रबंधक अरुण कुमार, कोलियरी के तत्कालीन सर्वेयर ललन कुमार सिंह एवं मेसर्स एटी- लिब्रा बीपीएल (जेवी) को आरोपी बनाया है।

 35 total views,  35 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *