प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत सचिवालय में 4 जुलाई को पंचायत स्तरीय इकोनिक सप्ताह मनाया गया। इसके अंतर्गत सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण के निमित्त कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर यहां उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों ने बाल सुलभ पंचायत, गांव में लैंगिक समावैसी विकास आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा किया। स्थानीय सरकारी विद्यालयों की वर्गआठ के छात्र-छात्राओं द्वारा इस अवसर पर मुहल्ले में साइकिल रैली आयोजित किया गया। जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों के अलावे शिक्षक भी उनके साथ थे।
जानकारी के अनुसार इस मौके पर अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में रोजगार सेवक विरेंद्र कुमार, बैजनाथ रविदास, मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उप मुखिया रियाज अहमद, विवेक मिश्रा, शिव कुमार चटर्जी, अजीत रविदास, रॉकी कमार, आदि।
दक्षिणी पंचायत सचिवालय में रोजगार सेवक मो. शफीक आलम, मुखिया अनिता सोरेन, उप मुखिया मोहन मांझी, पंचायत समिति सदस्य जीतलाल सोरेन, लविश्वर मरांडी, दुलीचंद मांझी सहित अनेकों आंगनवाड़ी सेविका, ग्रुप की महिलाएं उपस्थित थी।
209 total views, 1 views today