फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। देश (Country) की आर्थिक स्थिति पुरी तरह से चरमरा गया है। क्षेत्र में विकास कार्य बाधित हुआ है। विकास की आधी से भी अधिक राशि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार (State Government). कोरोना महामारी के रोक- थाम में खर्च कर दिया गया है। इस बिमारी से लोगों को बचाने के लिए सरकार के द्वारा सारी आर्थिक शक्ति का उपयोग किया गया है। देश और राज्यों की बेहतर सुधार के लिए सभी सांसद, मंत्री, विधायक ने अपनी विकास की राशि लगाकर सहयोग करने काम किया है।
उक्त बातें 6 जून को गिरिडीह के सांसद ने जैनामोड़ स्थित समाजसेवी सह नवयुवक कला मंच के अध्यक्ष संतोष महतो के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा। इस दौरान सांसद ने आमजनों से कोरोना महामारी के दौरान सरकार के द्वारा जारी की गयी सभी नियमों का अक्षरशः पालन करने की अपील की। श्रंद्धांजलि सभा के अवसर पर डुमरी के पूर्व जिला परिषद सदस्य नवीन कुमार महतो, जिला कार्यालय प्रभारी सचिन महतो, नवयुवक कला मंच के सचिव महादेव महतो, जरीडीह प्रखंड आजसू अध्यक्ष नरेंद्र कुमार महतो, विस्थापित नेता अरूण कुमार महतो, त्रिभुवन महतो, वकील महतो, बासु बिहारी, निमाई महतो, मुकुंद महतो, रोहित महतो, राम प्रसाद महतो, आदित्य कुमार, अभिषेक कुमार, जयंत प्रकाश, अनिकेत कुमार, अभिनंदन कुमार महतो, विकास कुमार, फुलफिरोज आलम-6/6/21.
255 total views, 1 views today