गोष्ठी में कोयलांचल में विहंगम योग के प्रचार-प्रसार पर बल
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत स्थित महर्षि सदगुरु सदाफलदेव जी महराज मंदिर अंगवाली में 6 जुलाई को ब्रह्मविद्या विहंगम योग संत समाज द्वारा विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में सैकड़ों सदगुरु अनुवाइयों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम गुरु के चरणों में पुष्प अर्पित कर स्वागत गान, मंगल गान, ध्यानचित गुरुवंदना आदि कार्यक्रम किया गया। इसके पश्चात कोयलांचल में विहंगम योग का प्रचार,प्रसार कैसे बढ़े, गुरु-शिष्यों/शिष्या में गुरु के प्रति सेवा भावना प्रबल हो, पर गहनता से चिंतन-मंथन किया गया।
मौके पर विहंगम योग संत समाज के बोकारो जिला संयोजक नीलकंठ रविदास, कोयलांचल संयोजक आनंद केशरी ने वाराणसी में हो रही स्वर्वेद महामंदिर निर्माण पर विशेष चर्चा करते हुए वर्तमान गुरुदेव द्वारा दिए गये अमृतवाणी का सार वीडियो उपस्थित समूह को दिखाया।
जिसमें आगामी दिसंबर महीने में होने जा रहे शताब्दी वर्ष आयोजन का भी उल्लेख किया गया है। गोष्ठी में उपदेष्ठा शिवचंद यादव, जानकी प्रसाद यादव, पंचानन साव, नरेश मिश्रा, कमल साव, मिथिलेश कुमार, सुरेश प्रजापति, शिवदेव प्रजापति, रामकिसुन सिंह ने अपने विचार रखे।
मौके पर गंगा साव, छोटन नायक, गोपाल दत्त, फागू राम, इंद्रमोहन नायक, जोगन सिंह, उमाशंकर साव, रामप्रवेश मिश्रा सहित अंगवाली, छपरडीह, झुंझको, बसेरिया आदि ग्राम से भी सौ के करीब महिला पुरुष शिष्य एवं दो नन्हे बालिका श्रृष्टि व वृष्टि भी गोष्टी में शामिल थी।
327 total views, 1 views today