एनपीएस एवं यूपीएस की जगह पुरानी पेंशन मिले-संतोष पासवान
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन का 17वां स्थापना दिवस 20 मार्च को सारण जिला के हद में सोनपुर रेल मंडल सामुदायिक भवन में यूनियन के महामंत्री मृत्युंजय द्वारा केक काटकर मनाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष संतोष पासवान ने एनपीएस एवं यूपीएस की जगह पुरानी पेंशन की मांग की। इस अवसर पर निजीकरण व निगमीकरण का भी विरोध किया गया।
इसके पूर्व मंडल कार्यालय परिसर स्थित यूनियन कार्यालय का उद्घाटन सोनपुर रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक सुमन कुमार तांती, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता ऑपरेशन अभिषेक कुमार एवं एलारसा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कॉमरेड दिनेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
स्थापना दिवस पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष संतोष पासवान ने कहा कि एनपीएस एवं यूपीएस की जगह पुरानी पेंशन चाहिए। महामंत्री मृत्युंजय कुमार ने निजीकरण व निगमीकरण का विरोध किया। पूर्व महामंत्री एस पी साहू एवं जमुना कुमार ने रेलवे में खाली पड़े पदों को भरने की बात कही। कॉ डी.पी. श्रीवास्तव ने लेबर कानून में हुए संशोधन का विरोध किया। सोनपुर मंडल मंत्री कॉ संदीप पासवान ने रेल प्रशासन से ट्रैक मैन के लिए जीवन रक्षक यन्त्र की मांग की। कॉ कपिलदेव यादव एवं कॉ शिवशंकर मंडल ने रेल प्रशासन से कर्मचारियों के लंबित कार्यों के यथाशीघ्र निष्पादन की मांग की।
आयोजित स्थापना दिवस समारोह में संतोष कुमार, बृजहान चौधरी, मुकुल आनंद, अजय साह, घनश्याम कुमार, प्रभु नाथ, मदन लाल, प्रदीप कुमार आदि नेताओं ने संबोधित किया। आज की स्थापना दिवस में सोनपुर मंडल के सभी विभागों के सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया। जिसमें प्रमोद कुमार, सुभाष कुमार, रवि रंजन कुमार, ईश्वर, विनोद कुमार, नरेंद्र कुमार, अभय कुमार भारती, रघुनाथ चौधरी, जयनाथ राय, लालजी सहित यूनियन के दर्जनों सदस्यगण शामिल थे।
57 total views, 1 views today