कई ट्रेनों में एसएलआर लीज एवं भीपी अनुबंध के लिए ई-ऑक्शन आमंत्रित

पूर्व मध्य रेलवे के कुल 22 ट्रेनों में लीज देने की कवायद

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेलवे के हद में स्थित सोनपुर रेल मंडल अपने यहां से खुलने वाली विभिन्न गाड़ियों में एसएलआर भीपी लगाता है। जिसके लिए मंडल द्वारा ई ऑक्शन के माध्यम से व्यापारियों से बोली आमंत्रित की जाती है।

सोनपुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) रंजीत कुमार ने 3 नवंबर को उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि सोनपुर मंडल के शहरों से कई तरह के उत्पाद और व्यापारिक सामग्रियां बुक करा कर देश के विभिन्न शहरों को भेजी जाती हैं। इसके लिए यहां से खुलने वाली गाड़ियों के एसएलआर और भीपी की नीलामी की जाती है।

पीआरओ ने बताया कि इसी के अनुपालन में सोनपुर मंडल द्वारा उद्यमियों एवं छोटे व्यापारियों की सुविधा के लिए आगामी 02 वर्षों की अवधि के लिए मंडल के हद में चलने वाली कुल 22 ट्रेनों में एसएलआर लीज एवं भीपी के लिए अनुबंध के लिए ई-ऑक्शन आमंत्रित किया गया है। इससे बड़े व्यापारी के साथ-साथ स्थानीय किसानों एवं छोटे कारोबारी को भी देश के विभिन्न हिस्सों में सामान भेजने एवं लाने में काफी सहूलियत होगी।

उल्लेखनीय है कि ई-नीलामी (E-Auction) से संबन्धित नियम एवं शर्तों की सम्पूर्ण जानकारी आईआरईपीएस (IREPS) पोर्टल (www.ireps.gov.in) के E- Auction leasing section में उपलब्ध है। जहां से इच्छुक सारी जानकारी ले सकते हैं।

जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) कुमार ने बताया कि ट्रेनों में एसएलआर लीज एवं भीपी के लिए अनुबंध के लिए ई ऑक्शन आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने इसका विस्तृत विवरण देते हुए बताया कि (पार्सल) एसएलआर के लिए ट्रेन संख्या 13420 मुजफ्फरपुर- भागलपुर जन सेवा एक्सप्रेस,19484 बरौनी- अहमदाबाद एक्सप्रेस,12491 मौरध्वज सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 15272 मुजफ्फरपुर- हावड़ा जनसाधारण एक्सप्रेस,12537 बापूधाम एक्सप्रेस,19270 मुजफ्फरपुर- पोरबंदर एक्सप्रेस,15231 बरौनी -गोंदिया एक्सप्रेस,12557 सप्त क्रांति एक्सप्रेस,15203 बरौनी- लखनऊ एक्सप्रेस,15228 मुजफ्फरपुर -बेंगलुरु एक्सप्रेस,  आदि।

19054 मुजफ्फरपुर- सूरत एक्सप्रेस, 19052 मुजफ्फरपुर- वलसाड एक्सप्रेस, 13158 तिरहुत एक्सप्रेस,19038 अवध एक्सप्रेस,15001 मुजफ्फरपुर- देहरादून एक्सप्रेस, 11124 बरौनी- ग्वालियर मेल, 19270 मुजफ्फरपुर- पोरबंदर एक्सप्रेस, 14523 बरौनी -अंबाला एक्सप्रेस के साथ साथ (पार्सल) भीपी के लिए ट्रेन क्रमांक 15269 मुजफ्फरपुर -साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस, 15270 साबरमती- मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस,15228 मुजफ्फरपुर -बेंगलुरु एक्सप्रेस एवं 15227 बेंगलुरु -मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस शामिल है।

 226 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *