प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी कामगार संघ के बैनर तले कामगारों ने 25 अप्रैल को बोकारो थर्मल प्लांट के तकनीकी भवन सह वरीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर तीन सूत्री मांग पत्र प्लांट के वरिय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान सुशील कुमार अरजरीया को सौंपा गया।
इस दौरान कामगार संघ के शाखा सचिव रूपायन मण्डल ने कहा कि डीवीसी कामगारों के हित की रक्षा एवं समस्याओं के समाधान करवाने को ले कामगार संघ सदैव तत्पर है। प्रदर्शन के जरिए डीवीसी प्रबन्धन से मांग किया गया कि प्रबंधन द्वारा कामगारों से संबंधित बनाया हुआ हर कमेटी में डीवीसी द्वारा स्वीकृत यूनियन प्रतिनिधियों का उपस्थिति सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
साथ ही पेंशनर तथा कर्मचारियों के लिए इनडोर चिकित्सा जो इतना दिन डीवीसी द्वारा प्राप्त होता था इसे गैर सरकारी हाथों में सौपना (थर्ड पार्टी एग्रीमेंट) किए जाने का कामगार संघ पुरजोर विरोध करती है। साथ ही संशोधित न्यू प्रमोशन पॉलिसी जो यूनियन के साथ वार्ता में तय हुआ है उसे आगामी अगस्त माह में कोलकाता मुख्यालय में होने वाली डीवीसी बोर्ड की बैठक में पेश करने की मांग प्रदर्शन में किया गया। मांगे न मानने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी प्रबंधन को दिया गया।
प्रदर्शन के बाद कामगार संघ के पदाधिकारीयो ने वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान अरजरीया को तीन सूत्री मांग पत्र सौंप कर सभी समस्याओं का समाधान करवाने की मांग की। इस अवसर पर कामगार संघ के बोकारो थर्मल शाखा उपाध्यक्ष मो. जाहिद, सुनील चौधरी, शाखा सचिव रूपायन मंडल, संयुक्त सचिव गंगा यादव, टिंकू, शुभम, सह सचिव रवि कुमार गोस्वामी, सुकेश प्रजापति, सुनील कुमार, एस रमेश कुमार, अर्जुन कुमार सहित दर्जनों कामगार उपस्थित थे।
41 total views, 41 views today