डीवीसी कामगार संघ समारोह आयोजित कर सेवानिवृत कामगार इजाज को दी विदाई

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी कामगार संघ कार्यालय में 9 फरवरी को कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित कर सेवानिवृत कामगार मो. इजाज रसूल को बिदाई दी गयी। यहां सेवानिवृत कामगार इजाज को उपहार एवं संघ का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कामगार संघ के बोकारो थर्मल शाखा अध्यक्ष कौशलेंद्र तिवारी एवं शाखा सचिव रूपायन मण्डल ने कहा कि कार्यकर्ता मिलन समारोह में सभी कार्यकर्ता अपनी अपनी समस्याओं को संघ के समक्ष रखे एवं संघ को और मजबूत करने पर विचार विमर्श किए।

कहा कि सेवानिवृत हुए कामगार इजाज रसूल बोकारो थर्मल प्लांट में सहायक ग्रेड तीन के पद पर कार्यरत थे। साथ ही वे कामगार संघ बोकारो थर्मल शाखा के संस्थापक सदस्य है। कहा कि बोकारो थर्मल कार्यालय में कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित कर सेवानिवृत अपने साथी को विदाई दिया गया।

ज्ञात हो कि इजाज रसूल संघ के बोकारो थर्मल शाखा में लगभग 15 वर्षों तक सक्रिय सदस्य के रूप में योगदान दिए। उनके बेहतर स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की कामना करते हुए कहा गया कि वे हम सबों के अभिभावक तुल्य है। सेवानिवृत होने के बाद भी ये संघ से अभिभावक के रूप में जुड़े रहेंगे।

इस अवसर पर सेवानिवृत कामगार इजाज रसूल ने भी अपने सभी सहयोगी कर्मचारियों को साधुवाद देते हुए अपने अबतक का अनुभव को साझा किए। इस अवसर पर उमेश कुमार, भरत सिंह, सुनील कुमार चौधरी, गंगा यादव, टिक्कू गुआन, संजय कुमार, रवि कुमार गोस्वामी, सुकेश प्रजापति, विकास कुमार तिवारी, प्रदीप कुमार, अजय चौधरी, प्रेमनाथ ठाकुर, संजय सरकार, अर्जुन कुमार, बिजय प्रसाद, सीबी जायसवाल, अमृत कश्यप, संतोष तिवारी, रमेश कुमार, रंजन मिश्रा, शिव मोहन गुप्ता, शमशेर खान, अनिल भगत, सुब्रतो पाल सहित अन्य उपस्थित थे।

 56 total views,  56 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *