राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी बोकारो थर्मल की जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाने वालों के खिलाफ 11 जून को स्थानीय प्रबन्धन की ओर से अभियान चलाया गया।
उक्त अभियान में शामिल असैनिक विभाग के अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि बोकारो थर्मल पोस्ट ऑफिस के समीप डीवीसी की जमीन का अतिक्रमण कर रूम बनाया जा रहा था, जिसे तोड़ दिया गया।
इसके अलावे एचएमटी निशनहट कॉलोनी में भी डीवीसी की जमीन का अतिक्रमण कर रूम बनाया जा रहा था जिसे रोका गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह अभियान डीवीसी बोकारो थर्मल के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर चलाई गई है।
उक्त अतिक्रमण हटाओ अभियान में होम गार्ड इंचार्ज धनेश्वर साव, अजय कुमार दास, चंदन कुमार, सोनू कुमार, सरिता कुमारी आदि डीवीसी अधिकारी व होम गार्ड के जवान शामिल थे।
151 total views, 1 views today