राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। झारखंड श्रमिक संघ के बैनर तले डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट में कार्यरत निजी वाहन चालक 21 अगस्त से तीन दिवसीय टूल डाउन हड़ताल की घोषणा की है। इससे संबंधित एक पत्र 20 अगस्त को यूनियन के अध्यक्ष रितलाल महतो तथा सचिव गणेश राम द्वारा मीडिया कर्मियों को उपलब्ध कराया गया है।
जानकारी के अनुसार वेतन बढ़ोतरी सहित अन्य सुविधाओं से संबंधित नौ सूत्री मांगों को लेकर प्लांट के अन्दर तथा बाहर कार्यरत कुल 22 निजी वाहन चालक टूल डाउन आंदोलन में शामिल होंगे।
झारखंड श्रमिक संघ के बोकारो थर्मल शाखा सचिव गणेश राम ने बताया कि बोकारो थर्मल प्लांट के अन्दर एवं बाहर ठिकेदार के आधीन डीवीसी अधिकारियों का वाहन चला रहे निजी वाहन चालकों को सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम मजदूरी भी नही दिया जाता है। इनका ईपीएफ भी नही काटा जा रहा है। इन्हे ईएसआईसी का लाभ भी नही मिल रहा है और न ही बोनस ही दिया जाता है।
इसके आलावे अन्य कुल नौ सूत्री मांगों को लेकर 21 अगस्त से 23 अगस्त तक सभी निजी वाहन चालक टूल डाउन हड़ताल आंदोलन करेंगे। कहा कि इस दौरान कोई भी चालक डीवीसी अधिकारियो अथवा अन्य निजी वाहन को नही चलाएंगे।
179 total views, 1 views today