राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी मुख्यालय कोलकोता में डीवीसी ईडीसीएल प्रतिनिधिमंडल के साथ डीवीसी के अध्यक्ष एस सुरेश कुमार (आईएएस) की एक महत्त्वपूर्ण बैठक बीते 11 जून को हुई। बैठक में रिजर्वेशन पॉलिसी को भारत सरकार के केंद्रीय सरकारी सेवा नियम के तहत डीवीसी प्रबंधन द्वारा अपनाने विषय पर चर्चा की गयी।
वार्ता में डीवीसी कामगारों के प्रमोशन में पोस्ट आधारित रोस्टर में पारिदर्शिता लाने की मांग की गयी। इसके अलावा कई अन्य महत्तवपूर्ण मुद्दों को केंद्रीय समिति प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया। वार्ता सकारात्मक व सफल रहा।
वार्ता में डीवीसी ईडीसीएल के केंद्रीय समिति प्रतिनिधि मण्डल की ओर से महासचिव देवाशीष दास, उपाध्यक्ष दीपक दास, संयुक्त सचिव प्रभाष मण्डल, सहायक सचिव व् बीटीपीएस इकाई सचिव रमेश कुमार, कोलकोता मुख्यालय इकाई सचिव मिट्ठू रॉय, डीएसटीपीएस इकाई सचिव लिटन रॉय, डीटीपीएस इकाई सचिव संजय कुमार आदि शामिल थे।
रोजगार की मांग को लेकर गोविंदपुर परियोजना में विस्थापितों ने किया बीएलए कम्पनी का ट्रांसपोर्टिंग ठप्प
एक अन्य जानकारी के अनुसार रोजगार की मांग को लेकर विस्थापित बेरोजगारो ने 12 जून को सीसीएल के गोविंदपुर परियोजना में बीएलए कम्पनी का ट्रांसपोर्टिंग कार्य बन्द कर दिया। बीएलए कम्पनी गोविंदपुर परियोजना में ओबी कोयला निकासी का कार्य डंपरो द्वारा करती है।
इस कार्य में विस्थापित एवं स्थानीय संघर्ष मोर्चा के बैनर तले क्षेत्र के बेरोजगार रोजगार की मांग कर रहे थे। मोर्चा द्वारा यहां ट्रांसपोटिग कार्य ठप्प आंदोलन शुरु कर दिया गया है।
आंदोलन की सूचना मिलने के बाद परियोजना पदाधिकारी ए. के. तिवारी आंदोलन स्थल दल बल के साथ पहुंचे।
बोकारो थर्मल थाना के एसआई एके मेहता एवं अजीत कुमार ने पहल के पहल के बाद आंदोलनकारियों की वार्ता सीसीएल प्रबंधन तथा बीएलए कम्पनी के अधिकारियो के साथ की गयी, जिसमे कम्पनी की ओर से जल्द सूचीबद्ध स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने का आश्वासन दिया गया।
आश्वासन मिलने के बाद मोर्चा द्वारा किए जा रहे ट्रांसपोटिंग कार्य ठप्प आंदोलन समाप्त कर दिया गया। यहां विस्थापित नेता राजेंद्र अग्रवाल सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
123 total views, 1 views today