राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) द्वारा बोकारो थर्मल में आयोजित ऑल वैली फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मेजिया थर्मल पॉवर प्लांट के खिलाड़ियों ने जीता।
जानकारी के अनुसार डीवीसी के द्वारा बोकारो थर्मल मैदान में आयोजित 39वां ऑल वैली फुटबॉल प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला 10 दिसंबर को स्थानीय स्वामी विवेकानंद मैदान में डीवीसी मैथन एवं मेजिया क्लब के खिलाड़ियों के बीच खेल गया। जिसमें मेजिया थर्मल प्लांट के खिलाड़ी एक गोल से बिजय होकर शील्ड पर कब्जा कर लिया। वही मैथन टीम के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर सके।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डीवीसी से सदस्य सचिव डॉ जॉन मथाई एवं बोकारो थर्मल प्लांट के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान सुशील कुमार अरजरिया ने विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों के बीच शील्ड एवं उपहार देकर सम्मानित किया। यहां परियोजना प्रधान द्वारा सदस्य सचिव को शॉल, संजीवनी वृक्ष एवं मोमेन्टो प्रदान कर स्वागत किया गया।
प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच मेजिया के प्रधान मूर्मू रहें, वहीं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मैथन के सुभाष यादव को दिया गया। सदस्य सचिव डॉ मथाई ने फाईनल में पहुंची दोनों टीम के खिलाड़ियों को साधुवाद दी। पुरस्कार वितरण पर मंच का संचालन डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल की वरीय लिपिक आरती रानी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक प्रशासन बी. जी. होलकर द्वारा दिया गया।
प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संपन्न करवाने में सुनिल कुमार प्रबंधक (मा.सं), एस ए ए अशरफ, अनुराग सिन्हा, रवि सिन्हा, विनय कुमार, आरती रानी, शाहिद इकराम, विकास विश्वास, राम नारायण, राजेश सिंह, शिवचरण इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा। यहां प्लांट के वरीय महाप्रबंधक (एफजीडी) एस. एन. प्रसाद , रामलाल पासवान, रवि गोस्वामी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
29 total views, 4 views today