अवैध तरीका से बनाया गया है उक्त दुकान-उप महाप्रबंधक
प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के बोकारो थर्मल केंद्रीय मार्केट में अवैध तरीका से निर्मित रवि कॉफी हाउस को प्रबंधन ने 24 नवंबर को सील कर दिया। उक्त कॉफी हाउस मार्केट के अन्दर डीवीसी की जमीन का अतिक्रमण कर अवैध तरीका से बनाई गई थी। जिसमे डीवीसी प्रबंधन के आदेश के बगैर सटर और छत में चदरा भी लगा दिया गया था।
इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद भु-सम्पदा पदाधिकारी आरपी रजक एवं बी. के. सिंह के नेतृत्व में कॉफी हाउस को सील कर दिया गया।
इस सम्बंध में बोकारो थर्मल प्लांट के उप महाप्रबंधक नीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि डीवीसी की जमीन का अतिक्रमण कर यह दुकान बनाई गई थी, इसलिए उसे सिविल विभाग के द्वारा सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध तरीका से डीवीसी की बिजली जलाने एवं जमीन अतिक्रमण कर घर व दुकान बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाई जारी रहेगी।
साथ ही डीवीसी की आवंटित दुकानों को बेचने अथवा भाड़ा में लगाने वालों एवं बरामदा घेरने वाले दुकानदारो के खिलाफ भी जल्द कार्यवाई करने की बात उप महाप्रबंधक ने कही।
इस अभियान में डीवीसी अधिकारियों के साथ होम गार्ड के महिला पुरुष जवान भी शामिल थे। वहीं रवि कॉफी हाउस के मालिक अरुण कसेरा ने डीवीसी की इस कार्यवाई में भेद भाव बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह बीस वर्षो से इस जमीन में कॉफी हाउस चला रहे है।
कहा कि केंद्रीय मार्केट के अंदर एवं मुख्य सड़क में सैकड़ों लोग अवैध अतिक्रमण कर दुकान चला रहे हैं, जिनके खिलाफ कोई करवाई नहीं किया जा रहा है। मेरे कॉफी हाउस में डीवीसी की बिजली मीटर भी लगी हुई है। इसके बावजूद मेरा दुकान को बेवजह सील कर मुझे परेशान व भयादोहन किया जा रहा है।
241 total views, 1 views today