राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट से सटे अरबी कंस्ट्रक्शन की बैचिंग रोड मशीन का बिजली कनेक्शन को डीवीसी बोकारो थर्मल प्रबंधन द्वारा काट दी गई है।
इस संबंध में 12 सितंबर को डीवीसी बोकारो थर्मल सब स्टेशन इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि डीवीसी की जमीन में संचालित अरबी (रेहाना बानो) कंस्ट्रक्शन की बैचिंग रोड मशीन में अवैध तरीका से बिजली का उपयोग किया जा रहा था, जिसे डीवीसी के वरीय महा प्रबंधक सह परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद के निर्देश के बाद बिजली कनेक्शन काट दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अरबी कंस्ट्रक्शन के मालिक लगभग दस वर्षो से अवैध तरीका से बिजली का उपयोग कर बैचिंग रोड मशीन चला कर अपना निजी व्यवसाय कर रहे थे। कहा कि अवैध तरीका से डीवीसी का बिजली उपयोग करने वालो के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
260 total views, 1 views today