प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। मजदूर नेता, सीपीआई के सक्रिय सदस्य सह डीवीसी के ठीकेदार मिसिर महतो की दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड के नारायणपुर निवासी 62 वर्षीय मिथलेश उर्फ मिसिर महतो का 13 दिसंबर की संध्या लगभग 4 बजे बोकारो थर्मल स्थित आवास में दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
परिजनों द्वारा आनन फानन में उन्हें डीभीसी के बोकारो थर्मल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके शव को पैतृक गांव नारायणपुर ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
133 total views, 1 views today