बोकारो थर्मल में जल्द बनेगा 800 मेगावाट का पावर प्लांट-एस सुरेश कुमार
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। दामोदर घाटी निगम (डीवीस) के चेयरमैन एस सुरेश कुमार 24 मई को बोकारो थर्मल पहुंचे। यहां उन्होंने बोकारो थर्मल प्लांट एवं डीवीसी एस पौंड का निरीक्षण किया। साथ ही प्लांट के अन्दर डीवीसी अधिकारियों के साथ बैठक कर प्लांट बिस्तर को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस अवसर पर चेयरमैन को डीवीसी निदेशक भवन में विस्थापित प्रतिनिधियों यथा करीम अंसारी, जितेंद्र यादव, नरेश प्रजापति, बालेश्वर यादव, हारेराम यादव आदि ने मांग पत्र सौंपा। साथ हीं डीवीसी कामगार संघ के अध्यक्ष कौशलेंदु तिवारी, सचिव रूपायन मण्डल, गंगा यादव, सुकेश प्रजापति, विकास तिवारी आदि ने मजदूर समस्याओं से संबंधित 14 सूत्री मांग पत्र सौंपा। जबकि डीवीसी ठेका मजदुर संघ के महामंत्री सह भाजपा नेता भरत यादव, भैरव महतो आदि नेताओं ने सप्लाई मजदूरों के समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा, साथ ही चेयरमैन का स्वागत गुलदस्ता देकर एवं शॉल ओढ़ा कर किया गया।
मौके पर उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए चेयरमैन एस सुरेश कुमार ने कहा कि बोकारो थर्मल में जल्द 800 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली विद्युत प्लांट बनाई जाएगी, जिसके लिए डीवीसी की अतिक्रमित जमीनों को खाली करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि गोमिया के लुगु पहाड़ में डीवीसी अब प्लांट नहीं बनाएगी। क्योंकि झारखंड सरकार के कैबिनेट ने इसके लिए मंजूरी नहीं दी है।
कहा कि यहां डीवीसी 1500 मेगावाट का प्लांट बनाने जा रही थी। चेयरमैन ने कहा कि डीवीसी अपनी जमीन की म्यूटेशन जल्द करवा लेगी, इसके बाद जमीन से संबंधित होने वाली विस्थापितों की समस्याओं का भी समाधान हो जाएगा। साथ ही डीवीसी की बेरमो कोल माइंस को भी उन्होंने फिर से खोलने की बात कही।
34 total views, 32 views today