राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व् डीवीसी चेयरमैन एस सुरेश कुमार ने 20 अप्रैल को बोकारो थर्मल का दौरा किया।
जानकारी के अनुसार चेयरमैन अपने दौरा के क्रम में साढ़े दस बजे बोकारो धर्मल नूरीनगर स्थत डीवीसी के ऐश पौंड पहुंचें। डीवीसी चेयरमैन के साथ मेंबर टेक्निकल एम रघुराम, मुख्य महाप्रबंधक सुभाष सिंह भी थे। ऐश पोंड पहुंचने पर बोकारो थर्मल के एचओपी आनंद मोहन प्रसाद, वरीय जीएम एफजीडी एसएन प्रसाद ने पौधा देकर चेयरमैन एवं मेंबर टेक्निकल का स्वागत किया।
बाद में चेयरमैन अधिकारियों के साथ ऐश पौंड स्थित रिकवरी सिस्टम, सेटलिंग पोंड देखने पहुंचे। चेयरमैन एवं मेंबर टेक्निकल ने ऐश पौंड से व्यापक पैमाने पर उड़ रही छाई एवं पौंड में चारों ओर बिखरी छाई को देखकर नाराजगी जताते हुए सिविल के डीजीएम विश्वमोहन गोस्वामी सहित राहुल उरांव, पवन कुमार आदि को डांट पिलाई।
बताया जाता है कि चेयरमैन ने डीजीएम सिविल से पोंड की स्थिति को देखकर नाराजगी जताते हुए पूछा तो डीजीएम सिविल ने कहा कि पौंड की स्थिति बेहतर है। दुबारा पूछने पर भी जब डीजीएम सिविल ने अपनी बात दुहराया तो चेयरमैन ने उनकी बात को मोबाइल में रिकार्ड कर लिया। डीजीएम सिविल ने चेयरमैन से कहा कि पौंड प्रतिदिन 25 एमएम बारिश की क्षमता को भी संभाल सकता है।
मेंबर टेक्निकल ने स्थानीय एचओपी से डीजीएम सिविल को लंबी छुट्टी पर भेजने की भी बात कही। पौंड से उड़ रहे व्यापक पैमाने पर छाई को नियंत्रित करने के लिए चेयरमैन ने एचओपी को निर्देश दिया कि पौंड के रिकवरी पंप से गार्ड लैंडिंग पाईप लाईन के द्वारा उड़नेवाली छाई को नियंत्रित किया जा सकता है। डीजीएम सिविल द्वारा इस सिस्टम के भी सक्सेस नहीं होने की बात कहे जाने पर मेंबर टेक्निकल ने उन्हें एनटीपीसी के दूसरे प्रोजेक्टों में जाकर देखकर आने की बात कही।
यहां चेयरमैन ने स्थानीय स्तर पर ट्रैक्टरों द्वारा ऐश पौंड पर जल छिड़काव की भी बात कही। पोंड से उड़नेवाले छाई के कारण सभी को पोंड पर ही अपने नाक पर मास्क लगाना पड़ा। उन्होंने निर्देश दिया कि पांच माह के दरम्यान पोंड पूरी तरह से खाली होती रहनी चाहिए। कहा कि वर्तमान में पोंड की जो स्थिति है उससे लगता है कि पोंड दस दिनों में ही भर जाएगा।
मेंबर टेक्निकल ने एचओपी एवं डीजीएम सिविल को निर्देश दिया कि हजारीबाग में बंद पड़े स्टोन कायरी में छाई फेंकने को लेकर हजारीबाग के डीएफओ, डीएमओ एवं डीसी से मिलकर पहल करें, ताकि उसमें छाई फेंका जा सके। उन्होंने पोंड से उड़नेवाली छाई पर रोक लगाने का भी निर्देश सिविल के इंजीनियरों को दिया।
मौके पर डीवीसी के जीएम ओएंडएम एस भट्टाचार्य, जीएम विद्युत एस भद्रा, डीजीएम प्रशासन बीजी होलकर, वरीय प्रबंधक मैकनिकल मनीष कुमार चौधरी, सिविल अभियंता अमित कुमार, स्थानीय थाना के सअनि अरविंद मेहता, बैजुन मरांडी जवानों के साथ उपस्थित थे।
200 total views, 1 views today