एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के अध्यक्ष एस सुरेश कुमार ने 20 अप्रैल को झारखंड के बोकारो जिले में स्थित दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) की बेरमो माइंस का निरीक्षण किया।
बताया जाता है कि निरिक्षण के क्रम में अध्यक्ष ने माइंस के नक्शा का अवलोकन कर स्थानीय अधिकारियो से विचार -विमर्श किया। उन्होंने कहा कि कोयला उत्पादन को बढ़ावा देने और रोजगार पैदा करने के लिए उक्त खदान को चालू करना जरूरी है। बताया कि खदान में लगभग 124 मीट्रिक टन वाशरी ग्रेड कोयले का भंडार है।
यह खदान विभिन्न तकनीकी कारणों और खनन, संसाधनों और मंजूरी में विशेषज्ञता की कमी के कारण वर्ष 2017 से बंद है। संबंधित मंत्रालयों के मार्गदर्शन में सीसीएल और डीवीसी दोनों के लगातार प्रयास के बाद 13 अक्टूबर 2019 को सीसीएल के पूर्व सीएमडी गोपाल सिंह और सदस्य सचिव डीवीसी पीके मुखोपाध्याय की उपस्थिति में बेरमो माइंस का अधिग्रहण किया गया था। जिसमे खदान के साथ सीसीएल 400 एकड़ से अधिक जमीन का अधिग्रहण भी करेगी।
अध्यक्ष ने बताया कि बेरमो माइंस के खदानों के हस्तांतरण से कोयला उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। डीवीसी खदान के आसपास सीसीएल की खदान के पैमाने की अर्थव्यवस्थाओं का लाभ मिलेगा।
उत्पादन फिर से शुरू होने से न केवल रोजगार पैदा होगा, बल्कि संसाधनों का अधिकतम उपयोग हो सकेगा। देखना है कि सीसीएल या डीवीसी मे कौन खदान चालू करता है। इस अवसर पर डीवीसी के कई अधिकारी उपस्थित थे।
121 total views, 1 views today