एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोल वाशरी कांटा घर से वाशरी गेट तक सेल के ट्रकों को रोड के दोनों तरफ खड़ा किए जाने से यहां कार्यरत सीसीएल कर्मी खासे परेशान है। रोड सेल ट्रको के सड़क के दोनों ओर बेटरतीब खड़ा रहने से यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
जानकारी देते हुए यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (यूसीडब्ल्यूयू) कथारा वाशरी शाखा सचिव रामविलास रजवार ने 23 मई को बताया कि कांटा घर कथारा वाशरी, रेलवे कॉलोनी और असनापानी आने-जाने वाले मुख्य मार्गों के दोनों किनारो पर ट्रकों को पूरी तरह से अवरोध करने से इस मार्ग से परियोजना में कार्य करने वाले मजदूरों को ड्यूटी आने-जाने में काफी कठिनाइयां हो रही है।
जिससे यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। उन्होंने बताया कि 23 मई को सुबह 7 से 8 बजे के दौरान वाशरी ड्यूटी जाने के लिए कामगारों को काफी मशक्क़त करना पड़ा।
वाशरी शाखा सचिव रजवार ने वाशरी प्रबंधन से आग्रह किया कि जब तक लोकल सेल चलता है तब तक के लिए प्रत्येक दिन सुबह 7 से 8 बजे तक असनापानी रोड और कथारा ओपी दोनों रोड को क्लियर रखा जाए, अन्यथा वाशरी, कोलियरी और वर्कशॉप के कर्मी मिलकर लोकल सेल बंद करने के लिए आंदोलन करेंगे। जिसका जिम्मेदार स्वयं प्रबंधन होगा।
106 total views, 1 views today