प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में पेटरवार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में दो दर्जन से अधिक स्थलों पर आयोजित श्रीदुर्गा पूजा संपन्न किये जाने के उपरांत 15 अक्टूबर को दशहरा सह विजयादशमी पर्व पारंपरिक तरीके से धूमधाम के साथ मनाया गया।
बता दें कि बीते नौ दिनों तक दुर्गा सप्तशती पाठ एवं मां की नौ स्वरूप की पूजा विधि-विधान एवं श्रद्धा भक्ति से की गई। वहीं 15 अक्टूबर को प्रखंड के हद में अंगवाली में सुबह 9 बजे से ग्यारह बजे तक मंदिर प्रांगण में मां के चरणों में श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित एवं शुभ यात्रा बंधन उपरांत मां को डोली में बिठाकर नवपत्रिका विसर्जन को पदयात्रा निकाली गयी।
पदयात्रा मंडपवारी चौक से जयसवाल मोहल्ला, भगत गली, मिश्रा टोला, सुनार टोला होते बड़का बांध में ले जाकर प्रतिमा विसर्जन किया गया।
अपराहन आयोजन स्थल पर दुकानदारों ने मेला तो डर डर के लगाया, लेकिन मां की दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की काफी संख्या में भिड़ लग गई, जो देर शाम तक बना रहा।
समिति द्वारा ट्रेक्टर में प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए डाला गया। इसके पूर्व गांव की दर्जनों सुहागिनों ने मां को अंतिम विदाई दी। युवकों ने नारे लगाए कि मां आगामी वर्ष बढ़ चढ़कर पूजा करेंगे।
329 total views, 1 views today