राज्यपाल को जिला प्रशासन द्वारा दी गई गार्ड ऑफ ऑनर
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड (Jharkhand) के राज्यपाल रमेश बैस देवघर दौरे के क्रम में 9 जून को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार पहुंचे। कुछ समय के लिए राज्यपाल पेटरवार स्थित फारेस्ट गेस्ट हाउस में पड़ाव किए।
जहां जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (District Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary), उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री समेत अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इससे पूर्व उपायुक्त चौधरी एवं उप विकास आयुक्त ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस एवं उनकी पत्नी रामबाई बैस ने फारेस्ट गेस्ट हाउस परिसर में क्रमशः सेव व जिंजर का पौधरोपण किया।
उल्लेखनीय हो कि, राज्यपाल रमेश बैस अपने देवघर यात्रा के दौरान यहां कुछ समय के लिए रूके थे। इस मौके पर अपर समाहर्त्ता सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत जिला व अनुमंडल स्तर के कई प्रशासनिक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
210 total views, 1 views today