जलसा के दौरान मदरसा में तालीम हासिल कर 10 बच्चे बने हाफिज

जलसा कार्यक्रम में पूर्व सांसद और पूर्व विधायक हुए शामिल

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। मदरसा गुलशन-ए-अजमेर कमेटी की ओर से दस्तारबंदी पर बीते 23 फरवरी की देर शाम बोकारो जिला के हद में पुराना बीडीओ ऑफिस फुसरो में जलसा का आयोजन किया गया। जलसा में पीर-ए-तरीकत हजरत अल्लामा मौलाना अल्हाज सैयद अलकामा सिबली, हैदराबाद से मौलाना सैयद सागिल इमाम कादरी ने शिरकत की।

जलसा में पीरे तरीकत मौलाना सिबली ने कहा कि कुरान केवल मुसलमान के लिए ही नहीं, दुनिया के इंसानों की रहनुमाई के लिए है। उन्होंने कहा कि अगर जिंदगी और आखिरत में सफल होना चाहते हैं तो कुरान की रस्सी को मजबूती से पकड़ लो, क्योंकि हर जगह कुरान तुम्हारी रहनुमाई करेगा।

तुम्हें दिग्भ्रमित होने से बचाएगा। कहा कि दुनिया की चीज दुनिया में धरी रह जाएगी। ना कोई कुछ लेकर आया है, ना कोई कुछ लेकर जाएगा। इसके लिए आमजन नेक अमाल करें। दुनिया में किया गया अमाल ही हमारे साथ कब्र में जाएगी।

मौलाना कादरी ने कहा कि कुरआन की तालीम जहां तक पहुंचेगी मुल्क में उतना ही अमन-चैन, आपसी प्यार और भाईचारगी का पैगाम बढेगा। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज अपने बच्चों को तालीम दिलाने में कोई कमी ना करें। समाज के युवा पीढ़ी शिक्षित होकर समाज को आगे बढ़ने का काम करेंगे।

जलसा में उलेमाओं ने कहा कि जो मजहब तलवार की ताकत पर कायम हो, उसे इस्लाम नहीं कहा जा सकता है। कहा गया कि एक हाथ में कुरआन व दूसरे हाथ में मुहब्बत का पैगाम लेकर चलने वाल मजहब है इस्लाम। जहां मजहब का झंडा व वतन की शान तिरंगा की बात आएगी, वहां गर्व से तिरंगे का दामन थाम लेगा इस्लाम।

जलसा के दौरान मदरसा में तालीम हासिल करनेवाले 10 बच्चे हाफिज बने, जिसमें मो. आदिल, मो. अल्ताफ, मो. मसउद, मो. शाहनवाज, मो. शाहिद, मो. सरताज, मो. तहसीन, मो. शोहरब, मो. आफरीन तथा मो. गुलाम हसनैन शामिल है। हाफिज-ए-कुरआन बनने पर बच्चों का दस्तार बांध कर सम्मानित किया गया।

यहां मौलाना डॉ समसाद अहमद, मुबारक हुसैन, मौलाना मुफ्ती कलीम, मौलाना मुफ़्ती मंसूर, मौलाना कमरुद्दीन, मौलाना मुफ्ती मुजफ्फर हुसैन, कारी सादिक हुसैन, मौलाना जमाल अहमद आदि उलेमाओ में भी तकरीर बयान किया।

मौके पर पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, भाजपा पूर्व बोकारो जिलाध्यक्ष बिनोद महतो, जगरनाथ राम, बेरमो थानेदार अशोक कुमार, दीपक महतो, टिंकू महतो सहित कमेटी के दर्जनों सदस्य मौजूद थे।

 190 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *