ए. के. जयसवाल/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली गांव स्थित सार्वजनिक धर्मस्थल मंडपवारी चौक के श्रीदुर्गा मंदिर में माता दुर्गा की पूजा पिछले 165 वर्षो से मनाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मंडपवारी चौक के श्रीदुर्गा मंदिर में वर्ष 1858 ईसवी से पूजा होती आ रही है।दिवंगत कई बुजुर्गों यथा भीखन प्रसाद भगत, रथु महतो, मथन पाल, हरि मिश्रा (पूर्व मुखिया), बंशीधर मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यहां अंगवाली के चार जिगरी दोस्त अनु प्रग्नैत, दुर्गा प्रसाद भगत, आदि।
सालिक साव एवं देबू लायक ने सर्वप्रथम मां दुर्गा की पूजा उक्त स्थल पर लकड़ी के घेरावन देकर शुरू कराए थे। तब से लगातार यहां प्रतिवर्ष दुर्गा पूजा होता रहा है। इस दौरान धीरे धीरे पूजा का विस्तार होने लगा। नए जेनरेशन आते गए और पूजा का दायित्व संभालते रहे।
बताया गया कि कालांतर में यहां बकरे की बलि प्रथा भी चालू किया गया, जिसे बाद में बंद कर दिया गया। कलांतर में बड़े बड़े पत्थरों से मंदिर का निर्माण हुआ। पूजा का दायित्व गांव के ही चटर्जी परिवार प्रारंभ से लेकर अबतक संभाले हुए हैं। फिर गांव के गणमान्य रहिवासियों ने एकता दिखाई और सहयोग करके मंदिर को भव्य रूप दिया गया।
सार्वजनिक सहयोग राशि से हरेक वर्ष मां की पूजा, सप्तशती पाठ सहित सांस्कृतिक आयोजन एवं दशहरे के दिन भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है। इसमें सभी का व्यापक सहयोग रहता है।
146 total views, 1 views today