विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)(Bokaro)। बोकारो जिले के हद में गोमियां प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में सादगीपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा आयोजित किया गया।
गोमियां प्रखंड के हद में साड़म, होसिर, तुलबुल, आईईएल, मध्य दुर्गा मंदिर, स्वागं कोलियरी,गंधुनिया हरा, हजारी बस्ती, चतरोचट्टी, ललपनियाँ आदि क्षेत्रों में 26 अक्टूबर को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से विजयदशमी पर्व मनाया गया।
इस साल कोरोना महामारी के कारण दुर्गा पूजा में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का भी पालन किया गया। मंदिरों में छोटा पंडाल एवं प्रतिमा बनाया गया था। पूजा समितियों द्वारा पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवाया गया। इस कोरोना काल में मेला में कोई रौनक नहीं थी। ना ही किसी तरह का कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। हालांकि संपूर्ण क्षेत्र में दुर्गा पूजा के कारण भक्तिमय रहा। स्थानीय प्रशासन भी पूजा स्थलों में सक्रिय रही। इस दौरान गोमियां विधायक, पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह, मुखिया राम लखन प्रसाद, प्रभारी मुखिया नंदू प्रजापति, पूर्व मुखिया घनश्याम राम, विधायक प्रतिनिधि विपीन नायक एवं कई समाजसेवी माँ प्रतिमा के सामने इस संकट की घड़ी से उबरने की प्रार्थना की।
विजय कुमार साव/
455 total views, 3 views today