कथारा चार नंबर दुर्गा पूजा समिति के कार्यो की हर तरफ हो रही है सराहना-सचिव
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बीते दिनों बोकारो जिला के हद में पुरे बेरमो अनुमंडल में दुर्गा पूजा की ऐसी धुम मची थी कि किसी को इसके अलावे कोई दूसरा कार्य करने की चाहत ही नहीं थी। वही दुसरी ओर पुलिस प्रशासन के अलावे सभी पूजा समिति इस बात को लेकर चिंतित थे कि यह महापर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में कैसे सम्पन्न करवाया जाय।
इस चिंता से बोकारो जिला के हद में बेरमो तथा गोमियां प्रखंड के सीमांकन पर कथारा चार नंबर दुर्गा पूजा समिति भी अछुता नहीं रहा। मगर दुर्गा पूजा समिति के सभी पदाधिकारी इतने जिम्मेवार व सख्त थे कि पुलिस प्रशासन की बाते तो दुर, पूजा पंडाल के आसपास अगर गलती से भी कोई असमाजिक तत्व या हुडदंगी दिख जाए तो उसकी खैर नहीं।
यहां कमेटी के सफलता का मुल मंत्र कमेटी के जिम्मेवार पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा पूजा के दौरान बेहतर व सक्रिय भूमिका निभाया गया। इसीलिए सक्रिय भूमिका निभाने वाले सदस्यों व पदाधिकारियों को सम्मानित भी करने का काम किया गया है।
इसी क्रम में दुर्गा पूजा मे अहम भूमिका निभाने वाले पूजा समिति के संरक्षक तथा सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता को पूजा समिति के पदाधिकारियों और दर्जनों सदस्यों ने उनके कार्यालय पहुंचकर माता का प्रसाद के साथ साथ माता की चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया।
साथ हीं उन्हें इस बात के लिए बधाई दी कि उनकी सक्रियता के कारण कथारा चार नंबर मे दुर्गा पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलता पुर्वक सम्पन्न हो पाया। स्वागत करने वाले समुह का नेतृत्व स्वंय पूजा समिति के सचिव अजय कुमार सिंह कर रहे थे।
मौके पर सचिव सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कथारा चार नंबर हर वर्ष एकता व भाईचारे की अद्भुत मिशाल कायम करती आई है। आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि शायद यही कारण है कि आज कथारा चार नंबर दुर्गा पूजा समिति की हर ओर सराहना हो रही है। यह सारा श्रेय पूजा समिति के जुझारू सदस्यों व पदाधिकारियों को जाता है। जिसके दम पर हर वर्ष यहां की पूजा मे शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण रहती रही है।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे दुर्गा पूजा कमिटी कोषाध्यक्ष सी. एस. प्रसाद, एम. एन. सिंह, तपेश्वर चौहान, देवेंद्र यादव, विजय यादव, मथुरा सिंह यादव, सूर्यकांत त्रिपाठी, देवाशीष आस, सुजीत मिश्रा, संतोष सिन्हा, पवन कुमार सिंह, प्रमोद यादव, अमनदीप सिंह, सोनू मिश्रा, शशि कुमार, शंकर मेहता, राजेश पांडेय, विजय नायक, बिंदु चंद्र हेंब्रम, संतोष राम गोड़, विनोद राम, रामकुमार मिश्रा, बी एन तिवारी, धनेश्वर यादव, गंगा सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।
92 total views, 1 views today