जीएम ने पूजा में हर संभव मदद का दिया आश्वासन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में दुर्गा पूजा समिति कथारा चार नंबर के सदस्यों ने बीते 27 सितंबर की देर संध्या समिति के संरक्षक सह सीसीएल कथारा महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता से भेंट की। जीएम से मुलाकात कर समिति द्वारा वर्तमान में पूजा अनुष्ठान की तैयारियों से उन्हें अवगत कराया।
इससे पूर्व महाप्रबंधक कार्यालय कक्ष में पूजा समिति के सचिव अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने संरक्षक सह महाप्रबंधक गुप्ता को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। सचिव सिंह ने मां दुर्गा की प्रतिमा, टेंट लाइट बाजा सहित अन्य तैयारी से अवगत कराते हुए महाप्रबंधक को तैयारियों का जायजा लेने के लिए आमंत्रित किया।
सिंह ने संरक्षक से पूजा में होने वाले सहयोग राशि का विवरण देते हुए अनुरोध प्रस्ताव दिया कि क्षेत्र के जारंगडीह एवं स्वांग गोविंदपुर में कोल कर्मियों के वेतन भुगतान से काटने वाले सहयोग राशि की प्रक्रिया को कथारा में भी प्रारंभ किया जाए, ताकि कथारा मोड़, कथारा चार नंबर एवं बांध कॉलोनी के दुर्गा पूजा समितियों को पूजा के लिए धन संग्रह करने में तथा पूरे धूमधाम से पूजा मनाने में किसी तरह की कोई कमी ना हो सके।
इस अवसर पर महाप्रबंधक सह संरक्षक गुप्ता ने सचिव को भरोसा दिलाया कि एक निर्धारित समय तय कर पूजा पंडाल एवं उनकी तैयारी को लेकर निरीक्षण करने वे जरुर पहुंचेंगे। वहीं अगले वर्ष से मजदूरों के वेतन भुगतान से सहयोग राशि के काटने को लेकर उन्होंने तीनों पूजा समितियों सह संबंधित से संयुक्त रूप से आपसी सहमति कर प्रबंधन को लिखित आवेदन देने को कहा, ताकि प्रबंधन द्वारा इस मामले पर सकारात्मक पहल की जा सके।
मौके पर पूजा कमिटी के सचिव अजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद, प्रो. श्याम नंदन मंडल, मथुरा सिंह यादव, देवेंद्र यादव, तपेश्वर चौहान, रंजीत कुमार सिंह, नागेश्वर चौहान, पवन कुमार सिंह, सुरेश ठाकुर आदि उपस्थित थे।
99 total views, 1 views today