सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा से 4 किलोमीटर दूरी पर मनोहरपुर मार्ग पर सड़क किनारे स्थित पहाड़ी मंदिर में माँ दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की गई।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेल गुआ सीजीएम कमल भास्कर के साथ दर्जनों श्रद्धालुओं के सहयोग से यहां माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी।
इस अवसर पर पंडित नागेंद्र पाठक एवं सहायक पंडित नवी दत्त महापात्र द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर मां दुर्गा मंदिर से पहाड़ी मंदिर तक महिलाओं द्धारा कलश लेकर पहाड़ी मन्दिर लाया गया। तत्तपश्चात मूर्ति स्थापित किया गया। मां दुर्गा प्रतिमा स्थापना के अवसर पर नौ कन्याओं को भोजन करा गया। साथ हीं चुनरी व वस्त्र दान किया गया। इसके उपरांत हवन कर महा भोग प्रसाद का वितरण किया गया।
मौके पर मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने कहा कि मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र है। सुंदर एवं सुसज्जित परिधान में मूर्ति काफी आकर्षक एवं श्रद्धा का केंद्र दिख रहा है। मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि इस क्षेत्र में अमन -चैन व शाँति के लिए इस मंदिर का स्थापना किया जाना अत्यंत अनिवार्य था। प्राण प्रतिष्ठा व स्थापित मूर्ति रहिवासियों के कल्याण के साथ-साथ क्षेत्र के विकास का आशीर्वाद सदैव प्रदान करेगी।
बताया जाता है कि झारखंड एवं उड़ीसा के बॉर्डर पर स्थित कीचिंग से बनाई गई काले पत्थर की मां दुर्गा की मूर्ति अद्भुत एवं आकर्षक है। बार-बार देखने के बाद भी मूर्ति की छवि आंखों में प्रतीत हो रही है।
मौके पर वन देवी मंदिर कमेटी संरक्षक साधु चरण सिद्धू, अध्यक्ष गंगा सिद्धू, सचिव झरनी दास, कोषाध्यक्ष रेनू सिंह, उप कोषाध्यक्ष सोमावरी हेस्सा, यशोदा बोयपाई, मंगल बोयपाई, मंजू चम्पीय, मनोज प्रसाद, अजय बोदरा, विमला बोदरा व् अन्य उपस्थित थे।
140 total views, 1 views today