मास्टर ट्रेनर द्वारा चुनाव में माइक्रो ऑब्जर्वर्स की भूमिका से कराया गया अवगत
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। डुमरी विधानसभा उप चुनाव शांतिपूर्ण माहौल व सही ढंग से कराने के लिए 25 अगस्त को बोकारो जिला मुख्यालय जिला परिषद सभागार में माइक्रो ऑब्जर्वर्स को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर कार्मिक कोषांग की नोडल पदाधिकारी गीतांजली, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर उपस्थित तमाम माइक्रो ऑब्जर्वर्स को मास्टर ट्रेनर राज किशोर राज द्वारा निर्वाचन से संबंधित उनकी भूमिका समझायी गयी। मास्टर ट्रेनर द्वारा माइक्रो आब्जर्वर्स को बताया गया कि वे मतदान दल के सदस्य नहीं हैं। उन्हें मतदान से संबंधित फीड बैक सीधे प्रेक्षक को देना होता है। इस दौरान माइक्रो आब्जर्बर को बताया गया कि मॉक पोल में उनकी भूमिका है।
विधानसभा उप चुनाव में मतदान शुरू करने का समय प्रातः सात बजे है। इसके डेढ़ घंटे पहले मॉक पोल का समय निर्धारित है। प्रातः 5.30 बजे मॉक पोल प्रारंभ किया जाना है। साथ ही आदर्श आचार संहिता, विधि – व्यवस्था के अनुपालन के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से भी उन्हें अवगत कराया गया।
बताया गया कि मतदान के लिए बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) की ओर से दी गई मतदाता पर्ची के साथ कोई एक आइडी प्रूफ लाना अनिवार्य है। एएसडी, दिव्यांग, सीएसवी मतदाता के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही मतदाता रजिस्टर, एनेक्सर ए, माइक्रो आब्जर्वर फीडबैक रिपोर्ट के विभिन्न बिंदुओं को भरने के संबंध में विस्तार से बताया गया।
बोकारो के जिला जनसंपर्क विभाग के अनुसार माइक्रो ऑब्जर्वर्स को 26 अगस्त को दूसरा प्रशिक्षण गिरिडीह जिले में सामान्य प्रेक्षक तथा व्यय प्रेक्षक की उपस्थिति में दिया जाएगा। बताया गया कि डुमरी विधानसभा उप चुनाव में बोकारो जिला के हद में आने वाले मतदान केंद्रों के निगरानी के लिए 30 माइक्रो ऑब्जर्वर्स नियुक्त किया गया है।
147 total views, 1 views today