कोयला लदा डंपर ने डीएवी जूनियर विंग की चाहरदीवारी को किया ध्वस्त

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग परियोजना से जारंगडीह रेलवे साइडिंग कोयला लेकर जा रही डंफर असंतुलित होकर डीएवी जूनियर विंग के समीप पलट गया, जिससे विद्यालय की चाहरदिवारी ध्वस्त हो गया। इस घटना में जूनियर विंग में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी महेश साव बाल बाल बच गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद डीएवी कथारा के प्राचार्य सह झारखंड जोन जी के एआरओ विपिन राय सहित बोकारो थर्मल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 अक्टूबर की देर रात्रि लगभग 9:15 बजे कोयला लदा डंपर क्रमांक JHO9AA/2362 कथारा फुसरो मार्ग पर गायत्री कॉलोनी के समीप स्थित डीएवी जूनियर विंग के समीप असंतुलित होकर नाली में पलट गया। जिससे जूनियर विंग की चाहरदीवारी ध्वस्त हो गया।

साथ हीं चाहरदीवारी के भीतर तथा बाहर मुख्य सड़क पर डंपर का कोयला बिखर गया। घटना के संबंध में वहां सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात निजी सुरक्षाकर्मी मदन साव ने बताया कि 9:00 बजे रात्रि वह स्कूल के सिक्युरिटी रुम में कपड़ा बदल रहा था कि अचानक सिक्युरिटी रूम का दीवार जोर से हिला, वहीं तेज आवाज के कारण वह भयभीत हो गया।

उसने बताया कि स्थिति को समझने के बाद इसकी सूचना उसने डीएवी कथारा के प्राचार्य विपिन राय को दी। सूचना के बाद तत्काल प्राचार्य सहित शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, एके दुबे, आदेश पाल सुशील कुमार पहुंचकर घटनास्थल की जानकारी ली। स्थानीय एक मीडिया कर्मी द्वारा बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह तथा सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता को दूरभाष पर दी गयी।

इसके बाद बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय सिंह, सहायक अवर निरीक्षक अरविंद मेहता, सअनि वैजून मरांडी, सअनि, मनोज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जबकि महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी मोहम्मद इबरार ने दूरभाष पर कहा कि कोयला की रक्षा को लेकर वहां सुरक्षा कर्मी तैनात कर दी गई है। बताया जाता है कि डंपर पलटने की घटना के बाद चालक व् खलासी डंपर को छोड़कर भाग गये। डंपर कहां का है इसका पता नहीं चल पाया है।

 121 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *