कथारा ओपी प्रभारी के प्रयास से दमकल टीम ने पाया आग पर काबू
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में असनापानी के सीपीपी-कथारा वाशरी मार्ग पर 30 नवंबर की अहले सुबह कोयला लोड करने जा रहे डंपर में अचानक आग लग गई। देखते-देखते पूरा डंपर धू-धुकर जलने लगा। सूचना पाकर कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना डीवीसी बोकारो थर्मल स्थित अग्नि शमन प्रभारी को दी। अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया। उक्त डंपर अस्पताल कॉलोनी कथारा रहिवासी श्रीकांत सिंह का बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि 30 नवंबर की अहले सुबह लगभग 3 बजे कथारा कोलियरी कोयला लोड लेने जा रहे डंपर क्रमांक-JH09AR/7096 जैसे ही रेलवे कॉलोनी तथा चेक पोस्ट के बीच पहुंचा, कि अचानक डंपर से आग की चिंगारी निकलने लगा। और देखते-देखते डंपर धु-धुकर जलने लगा। इस दौरान चालक पडरिया वस्ती गोमिया रहिवासी उमेश यादव तथा उप चालक डंपर से कूद कर किसी प्रकार अपनी जान बचाई तथा इसकी सूचना कथारा ओपी प्रभारी सहित डंपर मालिक को दी।
इस संबंध में ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति ने बताया की संभवतः शॉर्ट सर्किट से डंपर में आग लग गई। उन्होंने बताया की सूचना पाकर उनके द्वारा तत्काल बोकारो थर्मल स्थित सीआईएसएफ के अग्नि शमन प्रभारी को फोन कर तत्काल सहायता मांगी गई। इसके बाद दो अग्नि शमन वाहन वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया। ओपी प्रभारी के अनुसार इस दौरान आग लगने से डंपर का अगला दोनों टायर सहित केबिन तथा इंजन का भाग जल गया है, जिससे काफी क्षति होने का अनुमान है। ओपी प्रभारी के अनुसार इस मामले में डंपर मालिक द्वारा कथारा ओपी में लिखित तहरीर दी गयी है।
57 total views, 1 views today