डंपर में तकनीकी खराबी होने की पुष्टि
प्रहरी संवाददाता/गुवा। सेल की किरीबुरु लौह अयस्क खदान के हौपर क्षेत्र में 4 जून की अहले सुबह लगभग साढे़ सात बजे एक डंपर (हौलपैक) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस दुर्घटना में डंपर चालक नारायण सिरका को हल्की चोट लगी है।
चालक प्रोस्पेक्टिंग के रहने वाले हैं। इस दुर्घटना में डंपर का चारो चक्का ऊपर हो गया है। करीब 100 टन क्षमता वाले इस डंपर से अधिक वजन ढोने की बात बताई जा रही है। श्रमिकों ने डंपर में तकनीकी खराबी होने के कारण दुर्घटना की पुष्टि की है।
जबकि डंपर में बेहतर सेफ्टी फीचर होने की वजह से चालक को अधिक नुकसान नहीं हुआ है। यह दुर्घटना अहले सुबह उत्पादन के दौरान हुई है। लोगों ने बताया कि डंपर चालक माइनिंग से दूसरा ट्रिप लौह अयस्क लेकर लौट रहा था।
तभी हौपर के पास लगभग 20 फीट ऊंची पहाड़ी अथवा बेंच के ऊपर से डंपर खाई में गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही सारे सेलकर्मी व अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच राहत व बचाव कार्य में लग गए। सबसे पहले चालक नारायण सिरका को अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने चालक को खतरे से बाहर बताया।
187 total views, 1 views today