पूजा में आदिवासियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarwar block) के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत के टोला बारूगोड़ा के टोंगरी (पहाड़ी) स्थित बाबा बागा पारगना सरना धोरोम गाढ़ में 30 जनवरी की शाम पूर्वजों द्वारा स्थापित ग्राम देवता की पूजा विधि-विधान से की गई। पूजा की समस्त विधान नायके बाबा बाबूदास हांसदा एवं सहयोगियों ने संपन्न किए।
सरना समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम (Organized events) में मुख्य अतिथि झामुमो के बोकारो (Bokaro) जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी व विशिष्ट अतिथि कोषाध्यक्ष अशोक मुर्मू ने संथाली भाषा के संबोधन में कहा कि बुजुर्गो द्वारा शुरू किए गये पूजा की इस परंपरा को हमेशा कायम रखना है।
वक्ताओं ने कहा कि ग्राम देवता हमारी हर तरह की मुसीबतों से रक्षा करते व कृषि, व्यवसाय के प्रति हमे प्रेरित करते हैं। सरना कमिटी के पदाधिकारी क्रमशः करमचंद हांसदा, हीरालाल मुर्मू, दुर्गा सोरेन, सुनील सोरेन, गोवर्धन सोरेन, बाजून मुर्मू, रवि हांसदा आदि ने आगंतुक प्रतिनिधियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया, जबकि फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
मौके पर चलकरी दक्षिणी पंचायत के ग्राम प्रधान श्याम रजवार, तात्कालिक पंसस लालेश्वर टुडू, चलकरी उत्तरी पंचायत के पूर्व मुखिया पंचानन मंडल, सीसीएल बीएंडके के सुरक्षा इंचार्ज रामचंद्र मांझी, तुलसी मुर्मू, सहदेव नायक, सहदेव हांसदा, रामप्रसाद प्रग्नेत, मो मुख्तार अंसारी, राजू अंसारी आदि कई लोग मंचासिन थे।
यहां पर किसी प्रकार के बाहरी आयोजन तो नही हुआ पर समीपस्त छोटे दुकानें अवश्य लगी थी। सामूहिक खिचड़ी का भी लुफ्त उठाया गया। पंचायत अंतर्गत 20 टोला सहित चांदो, चलकरी, खेतको, बहरागोडा, भूलन खेतकाे के ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित थे।
585 total views, 1 views today