पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में दुग्दा पुलिस ने सफलता की ओर एक कदम बढ़ाया है। पुलिस ने थाना के हद में बीते नौ फरवरी की रात्रि को हुए हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया है।
जानकारी के अनुसार दुग्दा थाना के हद में कुरुंबा निवासी बबलू देव के पांच वर्षीय पुत्र आर्यवान देव बीते 9 फरवरी की संध्या 5 बजे अचानक लापता हो गया। जिसकी सूचना रात को मिलते ही दुग्धा थाना प्रभारी कन्हैया राम दल बल के साथ कुरूंबा पहुंचकर छानबीन में जुट गये।
इसी दौरान शक के आधार पर उसी गांव के मानस गोप उसके भाई चरकू गोप एवं उसके पिता को पूछताछ करने के लिए थाने ले आई। पुलिस के अनुसार पूछताछ करने पर मानस गोप ने कबूल किया कि आर्यवान की हत्या उसी ने किया है।
उसने पुलिस को बताया कि आर्यवान देव को उठाकर कमलिया तालाब के पास वाली जंगल झाड़ियों में ले जाकर एक आंख फोड़कर व गला दबाकर उसकी निर्मम हत्या कर दिया। फिर उस लाश को छुपाने के लिए एक कुएं में डाल दिया।
दुग्दा पुलिस तुरंत उक्त कुएं के पास पहुंच कर बड़ी मशक्कत के बाद पंप से पानी निकाला और शव को कुएं से बाहर लाया। शव को रात्रि में डीवीसी अस्पताल की मोर्चरी रूम में रखवा दिया गया था, जिसे बीते 10 फरवरी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि मानस गोप और बबलू देव के बीच घटना के दो दिन पहले कुछ बात को लेकर कहा सुनी और झड़प हुई थी। जहां मानस गोप ने बबलू देव को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दिया था। बबलू देव के दो संतानों में आर्यवान देव इकलौता बेटा था।
दुग्दा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उक्त तीनों आरोपियों को तेनुघाट कोर्ट में पेश किया। जहां अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी दिपक कुमार साहू ने न्यायिक हिरासत में लेकर तीनों आरोपी को तेनुघाट जेल भेज दिया। दुग्दा पुलिस की पूरी टीम की तत्परता के कारण इस मामले का अनुसंधान कर खुलासा पुलिस की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
144 total views, 1 views today