एस. पी. सक्सेना/बोकारो। चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक के अथक प्रयासों से दुग्दा, चंद्रपुरा और जारीडीह को बोकारो न्यायालय के क्षेत्राधिकार से जोड़ने की पुरानी माँग सफल हुई।
यह जनहित का एक महत्वपूर्ण निर्णय है, जिससे इन क्षेत्रों के नागरिकों को न्यायिक कार्यों के लिए बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट अनावश्यक लंबी दूरी तय करने की परेशानी से राहत मिलेगी।
इस संबंध में बीते 16 जनवरी को इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल दिनेश प्रसाद शर्मा, अतुल कुमार, राजश्री ने चंदनकियारी विधायक को एक लिखित ज्ञापन सौंपा था, जिसे विभिन्न समाचार पत्रों में भी व्यापक रूप से प्रकाशित किया गया था। उक्त माँग को गंभीरता से लेते हुए विधायक रजक ने इसे झारखंड विधानसभा में उठाया और प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक कदम उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस जनहित कार्य के लिए बोकारो का जनमानस एवं अधिवक्तागण द्वारा विधायक रजक के प्रति आभार व्यक्त किया गया। वहीं 21 मार्च को वरीय अधिवक्ता एस एन राय ने कहा कि उमाकांत रजक ने जो इस मामला को विधानसभा में उठाया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि जल्द ही दुग़दा, चंद्रपुरा, जारीडीह थाना को बोकारो कोर्ट से जोड़ने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
कहा कि विधायक उमाकांत के अथक प्रयास से आज यह मेहनत रंग लाई और हमारी माँग पूरी होने की ओर है। इस अवसर सोमनाथ शेखर, लालटू चरण महतो, दिनेश प्रसाद शर्मा, अतुल कुमार, रमेश पांडेय, भगवान प्रसाद साहू, श्रीकांत शर्मा, सुनील राजहंस, मो हसनैन आलम, जवाहर प्रसाद, सुभाष बोस, प्रवीण कुमार सिंह, शंकर साव,विजय कुमार, अंजनी चौधरी, नीरज मिश्रा, सुनील चांडक, दीपिका सिंह, वंशिका सहाय, संजीत कुमार सिंह,राणा प्रताप शर्मा, विष्णु चरण महाराज, इंद्रनील चटर्जी, महीतोष मंडल, अरूप चक्रवर्ती, ओम प्रकाश लाल, अखिलेश कुमार, रीना कुमारी, सुमन वर्मा, समेत दर्जनों अधिवक्ताओं ने विधायक उमाकांत रजक को साधुवाद दी है।
40 total views, 40 views today