पिछले 1 वर्ष 4 माह से नप में नही हुई ईओ की नियुक्ति
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद मे पिछले 1 वर्ष 4 महीना से कार्यपालकईओ नहीं रहने के कारण एक तरफ जहां फुसरो नप क्षेत्र मे विकास कार्य रफ्तार नहीं पकड़ रही है, वहीं दूसरी ओर कार्यालय में कार्यरत कामगार, किरानी या अन्य कर्मी को सीओ साहब को फुर्सत निकालकर कार्यालय में आने का और काम निपटाने का इंतजार रहता है। फाइल डीलिंग में भी अनावश्यक विलंब होते रहता है।
जानकारी के अनुसार जिन संवेदको ने निर्धारित कार्य को समय सीमा के अंदर पूर्ण कर दिया है, उनको सिक्योरिटी मनी की वापसी नहीं की जा रही है। फुसरो नप क्षेत्र में वर्तमान में जो कार्य हो रहा है, वह जरूरत को देखते हुए ऊंट के मुंह में जीरा जैसा कहा जा सकता है। रही बात योजनाओं की गुणवत्ता पूर्ण क्रियान्वयन की तो सीओ साहब के पास इतनी फुर्सत कहां है कि वह कार्यस्थल पर जाकर जांच पड़ताल कर सके।
अब जबकि लगभग 6 महीने के बाद फुसरो नगर परिषद का पुन: चुनाव होना है। चुनाव होने के बाद परिषद के नई कार्यकारिणी का गठन होगा। इसके बाद भी स्थाई कार्यपालक पदाधिकारी की नियुक्ति नहीं हुई और सीओ के ही प्रभार में रहा तो क्षेत्र का विकास रहिवासियों की अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो सकेगा।
भले ही जो भी काम होगा उसमें मलाई चाटने का मौका जरूर मिल जाएगा। लेकिन फुसरो नगर परिषद के रहिवासियों को शुद्ध पेयजल, सड़क, साफ-सुथरा नाली, गार्बेज मुक्त क्षेत्र और अन्य सुविधाओं के लिए परेशान होते रहना पड़ेगा।
156 total views, 1 views today