प्रबंधन का ना कोई ठोस कदम ना कोई राहत-अजय
ठोस उपाय नहीं होने पर आगामी 16 दिसंबर से महाप्रबंधक कार्यालय पर स्वयं अनशन पर बैठूंगा-अजय
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) के कथारा क्षेत्र के 4 नंबर कॉलोनी, दो नंबर कॉलोनी, तीन नंबर कॉलोनी, ऑफिस कॉलोनी, स्टाफ कॉलोनी तथा अन्य कॉलोनियों में पिछले 1 माह से बिजली की आंख मिचौली हो रही है।
प्रबंधन द्वारा राहत के तौर पर जो उपयोग प्रयोग किया जा रहा है, वह सार्थक साबित नहीं हो पा रहा है। उक्त बातें राकोमसं कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं बेरमो विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने 12 दिसंबर को जगत प्रहरी से एक भेंट में कही।
राकोमसं नेता सिंह ने कहा कि हर दिन प्रबंधन का आश्वासन 24 से 48 घंटे के अंदर राहत होगी। यह सुनाई देता रहा है, लेकिन 1 माह बीत जाने के बावजूद प्रबंधन का हर प्रयास विफल साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली की आंख मिचौली से पानी की आपूर्ति भी काफी बाधित हो रही है। ऐसे में मजदूरों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में लोगों का जमावड़ा रीजनल सब स्टेशन में होता है। शाम होते होते प्रबंधन का प्रयास निराश करता है। सिंह के अनुसार इतनी बड़ी कंपनी के पास मात्र इच्छाशक्ति का अभाव है, अन्यथा 3 से 5 दिन का समय काफी था। पूर्व के इतिहास में कभी इस तरह की परेशानी लोगों को झेलना नहीं पड़ा है।
विद्युत विभाग, परियोजना विभाग तथा क्षेत्रीय विभाग के मुख्य दर्शक की भूमिका के प्रतीत होने के खिलाफ महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष आगामी 16 दिसंबर से अनशन कार्यक्रम की शुरुआत होगी। औद्योगिक अशांति की जवाबदेही प्रबंधन की होगी।
उन्होंने कहा कि प्रबंधन के कार्रवाई से अजीज होकर इस तरह का निर्णय लेने के लिए बाध्य होना पड़ा है। हो रहे परेशानी से सीसीएल प्रबंधन के उच्च पदाधिकारियों को भी जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस पहल नहीं होना हास्य पद प्रतीत होता है। प्रबंधन की कुंभ करणी निद्रा को तोड़ने का पुरजोर विरोध होगा। इसे लेकर ठोस उपाय होने तक यहाँ के श्रमिक तथा कॉलोनीवासी होंगे गोलबंद।
239 total views, 1 views today