विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां के समाजसेवी विक्रम डे के प्रयास से बड़कागावं विधायक अंबा प्रसाद (MLA Amba Prasad) ने शिक्षकों के हितो की रक्षा के लिए झारखंड विधानसभा में सवाल उठाया। इसे लेकर झारखंड शिक्षक प्रगति संघ एवं राज्यभर के शिक्षकों ने विधायक को धन्यवाद दिया।
गोमियां प्रखंड के हद में साड़म रहिवासी सह समाजसेवी बिक्रम डे ने 11 सितंबर को जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी मामले को लेकर उन्होंने बड़का गांव विधान सभा क्षेत्र की युवा कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद को जानकारी दी।
विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षको के स्थानंतरण का मामला झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में प्रश्न उठाया।
ज्ञात हो कि प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति जिलावार होने बावजूद भी लगभग 10 हज़ार शिक्षक विभागीय त्रुटि के कारण अपने गृह ज़िलों से 50 से 70 किलोमीटर दूर दूसरे जिलों में नियुक्त हो गए।
शिक्षक स्थानांतरण नियमावली में शिक्षकों का सामान्य स्थिति में गृह जिला स्थानांतरण का प्रावधान था। परंतु विभाग के द्वारा वर्ष 2019 में बनाई गई नई नियमावली में शिक्षकों के स्थानांतरण को बन्द कर दिया गया है।
इस मामले को लेकर समाजसेवी डे ने नवनियुक्त शिक्षकों के साथ हो रहे समस्याओं को बड़कागांव की विधायक अम्बा प्रसाद को अवगत कराया और शिक्षक सामुहिक स्थानांतरण मामले का ज्ञापन सौंपा था।
इस पर विधायक अम्बा प्रसाद ने पहल करते हुए झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन शिक्षकों की स्थानंतरण को लेकर प्रश्न उठाया था।
इसके लिए समाजसेवी विक्रम डे एवं झारखंड प्रगति शिक्षक संघ के गढ़वा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे के अलावा राज्य भर के शिक्षकों ने विधायक अम्बा प्रसाद को साधुवाद दिया हैै।
377 total views, 1 views today