एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा कोलियरी में टेडल कैटेगरी पांच के पद पर कार्यरत शंकर सिंह जो लकवा रोग से पीड़ित होने के कारण 1 दिसंबर 2012 से सीक में है। शंकर सिंह की माली हालत अत्यंत ही दयनीय है। पैसे के अभाव में उचित इलाज भी संभव नहीं हो पा रहा है। बच्चे की पढ़ाई परिजनों की परवरिश बड़ी समस्या है।
ऐसे समय में पाई पाई पैसे के लिए मोहताज लकवाग्रस्त शंकर सिंह को एक-एक पैसा राहत देने वाला सिद्ध हो रहा है। बीच में पैसे के अभाव में इलाज भी बाधित रहा। संगठन के सार्थक प्रयास से शंकर सिंह को सीसीईबीएफएस स्कीम के तहत ₹100000 (रुपए एक लाख) का चेक प्रदान किया गया। चेक राकोमसं कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने ने सौंपा।
चेक प्राप्त कर शंकर सिंह ने प्रबंधन तथा राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के पदाधिकारियों का साधुवाद प्रकट किया। मौके पर राकोमसं नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि पूरे सीसीएल में जितने भी पीड़ित श्रमिक हैं, प्रबंधन संज्ञान लेकर उनके परिजनों को राहत देने का कार्य करें। जिससे उनकी पीड़ा में राहत का कार्य प्रबंधन द्वारा मिल सकेगा। साथ हीं राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की ओर से मांग किया जाता है कि सही समय पर मिलने वाली राहत प्रबंधन द्वारा प्रदान किया जाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के अलावा राकोमसं के सीसीएल संगठन सचिव वेदव्यास चौबे आदि उपस्थित थे।
316 total views, 1 views today