प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के सार्थक प्रयास से पिछले दिनों अतिवीर हाईटेक मे हाइड्रा ऑपरेटर कर्मी भेख लाल सिंह की विधवा को मुआवजा का चेक मिला। हाइड्रा ऑपरेटर कर्मी भेख लाल सिंह की दुर्घटना में मौत हो गई थी।
उनकी पत्नी को 29 दिसंबर को विधायक के आदेश से मुआवजे का चेक कोलेश्वर सोरेन, पप्पू रजक तथा गोपाल शर्मा के हाथों स्थानीय गणमान्य की उपस्थिति में मृतक ऑपरेटर की विधवा को दीया गया।
151 total views, 1 views today